logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Einstellung
मनोविन्यास
ऐसी मन:स्थिति या ऐसा मानसिक विन्यास जिसके वशीभूत होकर हम अनेक उद्दीपनों और अनुक्रियाओं में से कुछ को अंगीकार कर लेते हैं और शेष को छोड़ देते हैं।

Eisegesis
आत्मानुरंजित निरूपण, स्वनिष्‍ठ अर्थनिरूपण
प्रक्षेपी परीक्षण की अंतर्वस्तु की व्यक्‍तिपरक व्याख्या।

Ejective consciousness
बहि:क्षेपी चेतना
मानसिक विकास या चेतना की वह अवस्था जब व्यक्‍ति अपने निजी विशेषकों को दूसरे व्यक्‍तियों और वस्तुओं पर आरोपित करता है।

Elaborative rehearsal
विवर्धनात्मक पूर्वाभ्यास
अल्पकालिक स्मृति की सूचनाओं को दीर्घकालिक स्मृति में पहले से भंडारित सूचनाओं के साथ संबद्व करना।

Elective mutism
वरणात्मक मूकता
न बोलने का चुनाव करना।

Electra complex
इलेक्ट्रा-मनोग्रंथि
फ्रायड के अनुसार लड़की की अपने पिता के प्रति अतिशय काम भावना और काम-संबंध रखने की दमित इच्छा और साथ ही माता के प्रति शत्रुता की भावना।

Electrodermal reflex (or response)
वैद्युत् त्वक् अनुक्रिया
त्वचा के विद्युत प्रतिरोध का घटना-बढ़ना जिसे गैल्वेनोमापी द्वारा मापा जाता है। यह तनाव और सांवेगिक क्रिया का सूचक होता है।

Electrodiagnosis
विद्युत् निदान
1. विद्युत् उपकरणों द्वारा शरीर की रुग्ण अवस्थाओं का पता लगाना 2. विशेषकर गोल्‍वेनिक और फेरेडिक विद्युत्धाराओं द्वारा पेशियों और तंत्रिकाओं की परीक्षा। रुग्णपेशियों और तंत्रिकाओं की प्रतिक्रिया ह्रासोन्मुख या क्षीयमाण होती है।

Electroencephalogram
प्रमस्तिष्क विद्युत आरेख
मस्तिष्क के खुले भाग पर इलक्ट्रोड रखने से मस्तिष्क की विद्युत शक्यता या मस्तिष्क की विद्युत क्रिया में होने वाले तरंगवत् परिवर्तनों का ग्राफीय अभिलेख।

Electromyogram
पेशीविद्युत् आरेख
पेशियों में होने वाली विद्युत शक्यता संबंधी परिवर्तनों का ग्राफीय अभिलेख।


logo