logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Efferent (nerve)
अपवाही (तंत्रिका)
केंद्रीय तंत्रिका तंत्र से प्राप्‍त उत्‍तेजानाओं और तंत्रिकीय आवेगों को पेशियों और ग्रंथियों तक पहुंचाने वाले शरीरांग या तंत्रिका।

Effort justification
प्रयास औचित्य
संज्ञानात्मक विसन्नादिता का एक विशिष्‍ट प्रकार जब कोई व्यक्‍ति किसी साधारण लक्ष्य को प्राप्‍त करने के लिए पर्याप्‍त प्रयास करता है तब असंगतता का अनुभव करता है।

Ego
अहम्
1. व्यक्‍ति की अपने ही बारे में केाई निश्‍चित संकल्पना या संप्रत्यय। 2. मनोविश्‍लेषण सिद्धांत के अनुसार व्यक्‍ति और उसके बाह्य परिवेश में सक्रिय संबंध स्थापित करानेवाला व्यक्‍तित्व विकास का एक महत्वपूर्ण चेतन पक्ष जिसका प्रमुख कार्य है इदम् से उत्पन्न मूल प्रवृत्‍तियों और मूल आवेगों को वास्तविकता के अनुरूप नियंत्रित और संशोधित करके हमारे मानसिक तनावों को दूर करना।

Ego alter theory
अहं इतर सिद्धांत
1. एक सिद्धांत जिसके अनुसार सामाजिक आदान-प्रदान और सामाजिक संगठन इस बात का परिणाम होता है और इसी बात से नियंत्रित होता है कि व्यक्‍ति अन्य व्यक्‍तियों के संदर्भ में अपने आपको किस तरह देखता समझता है। 2. एक सिद्धांत जिसके अनुसार स्वार्थ और आत्मरक्षा प्रवृत्‍ति ही सामाजिक संस्थाओं के विकास का आधार है।

Ego block
अहं बाधा
अहं के विस्तार और उसकी सुचारु क्रियाशीलता में बाधा डालने वाली कोई भी वस्तु या कारण।

Ego complex
अहं-मनोग्रंथि
युंग के अनुसार अहम् पर केंद्रित उसकी मानसिक ऊर्जा।

Ego ideal
अहं आदर्श
बचपन में किसी बहु प्रशंसित व्यक्‍ति या किसी महापुरुष से अपना तदात्मीकरण करके प्रत्येक कार्य में पूर्णता पाने के लिए निर्धारित किया गया कोई मानक।

Ego instinct
अहं-मूलप्रवृत्‍ति
व्यक्‍ति के आत्म-परीक्षण में योग देने वाली समस्त कामेतर मूलवृत्‍तियां या आवेग।

Ego libido
अहं-लिबिडो
अहं तक ही सीमित रहने वाली मन:शक्‍ति, बाह्य पदार्थों या विषयों से विमुख लिबिडो।

Ego neurosis
अहं तंत्रिकाताप
दोषपूर्ण रूप से संगठित और दुर्बल अहम् के बाहरी और भीतरी दबावों में ठीक तालमेल न बैठा सकने से उत्पन्न विकार।


logo