logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Detached effect
वियुक्‍त प्रभाव
फ्रायड की मनोविश्‍लेषण विचारधारा के अनुसार एक ऐसा भाव या ऐसी रागात्मक दशा जो मूलत: किसी असह्य कटु एवं दुखद विचार या स्थिति से संबद्ध रही हो किंतु बाद में उससे सर्वथा मुक्‍त हो गई हो। ऐसी वियुक्‍त दशा या भाव अन्य विचारों से संबद्ध होकर मनोग्रन्‍थियों का रूप ले लेते हैं।

Detachment
विलगन
जिस उद्दीपन से पहले कोई अभीष्‍ट अनुक्रिया होती थी उससे कालांतर में कोई भी अनुक्रिया न होने को अभिव्यक्‍त करने वाला एक सामान्य शब्द।

Detour tests
विमार्गी परीक्षण
ऐसे परीक्षण जिनमें किसी अभीष्‍ट लक्ष्य को पाने के लिए पहले उस लक्ष्य से असंबद्ध मार्ग को अपनाना आवश्यक हो।

Deuteranomaly
हरितवर्णअसंगति
एक ऐसी वर्णदृष्‍टि जिसमें किसी पीले रंग से मेल करने के लिए लाल-हरे रंग के मिश्रण में हरे रंग की मात्रा सामान्य दृष्‍टि के लिए अपेक्षित मात्रा की तुलना में जरूरत से ज्यादा होती हो।

Deuteranopia
हरितवर्णांधता
हरे रंग को ठीक से न देख पाने की वर्णांधता का एक दुर्लभ रूप।

Developmental psychology
विकास-मनोविज्ञान
मनोविज्ञान की एक शाखा जिसमें व्यक्‍ति के शारीरिक एवं मनोवैज्ञानिक विकास के तौर-तरीकों, विकास की विविध अवस्थाओं की व्यवहारगत विशेषताओं तथा विकास की सामान्य दिशा और विभिन्न विकास-कार्यों की अन्योन्यक्रिया के सामान्य सिद्धांतों का अध्ययन किया जाता है।

Developmental zero
विकासआरंभ बिंदु
प्राणी की विकास प्रक्रिया का वह सुनिश्‍चित आदि समय जबसे जीवन का विकास वस्तुत: शुरू होता है या परंपरागत रूप से शुरू हुआ समझा जाता है। सैद्धांतिक और ताथ्यिक दोनों ही दृष्‍टियों से अंडाणु या डिंब के संसेचन या गर्भाधान के क्षण को ही आदि समय या विकासारंभ बिंदु माना गया है।

Deviance
विचलन
जो व्यवहार व विश्वास समूह मानक के अनुरूप न हों।

Deviant behaviour
विसामान्‍य व्यवहार
सामान्य व्यवहार से अलग कोई अत्यधिक विचलित व्यवहार जो प्राय: विकृतिमूलक हो और अपसामान्य व्यवहार की श्रेणी में आता हो।

Deviation I.Q.
विचलन बुद्धिलब्धि
ऐसी किसी भी बुद्धि परीक्षण का मानक प्राप्तांक जिसका मध्यमान 109 और मानक विचलन लगभग 16 हो। विचलन बुद्धि लब्धि को बुद्धि लब्धि का ही समानार्थी समझा जाता है।


logo