logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Depressive psychosis
अवसादी मनस्ताप
एक प्रकार की मनोविकृति जिसमें व्यक्‍ति की विषादमयता, उदासी और खिन्नता, वास्तविक घटनाओं की गलत व्याख्या करने की आदत, भ्रमासक्‍ति और विभ्रांतियाँ ये सभी अपसामान्यताएँ अपनी पराकाष्ठा को पहुंचकर उसके व्यवहार को गंभीर रूप से अपसामान्य बना देती हैं।

Depressive stupor
अवसादी जड़िमा
अवसाद, मंदन और विषण्णता की उग्र दशा जिसमें रोगी एकदम अनुक्रिया शून्य, निष्‍क्रिय और जड़ हो जाता है। वह आम तौर पर बिस्तर पर लेटा रहता है और न कुछ बोलता है, न खाता-पीता है, अपने पर्यावरण से सर्वथा उदासीन रहता है और उसे समय, स्थान और शौच आदि का कुछ ज्ञान नहीं रहता।

Depth perception
गहनता प्रत्यक्षण
प्रेक्षक से वस्तु की सापेक्ष दूरी का प्रत्यक्षण।

Dermatographia
डर्मेटोग्राफिया
खाल की कोशिकाओं में उत्तेज्यता से या खाल की वाहिकाप्रेरक कार्यप्रणाली के संतुलन में असामान्य विक्षोभ से उत्पन्न एक रुधिरवाहिका घटना जिसके कारण खाल पर किसी कुंद नोकवाले उपकरण से साधारणतया अदृश्यरूप में लिखित शब्द या चित्रित चित्र भी स्पष्‍ट रूप से उभर आते हैं।

Dermatometer
त्वक्मापी
त्वचा की अवरोधन-क्षमता को मापनेवाला एक विशेष रूप से अंशांकित गैल्वेनोमापी।

Desensitization
विसुग्राहीकरण
तंत्रिकातापीय मनोविकारों की व्यवहारमूलक चिकित्सा की एक प्रमुख प्रणाली या प्रक्रिया जिसके द्वारा चिकित्सक रोगी की दुश्‍चिंताजनक परिस्थतियों से अनुकूलित अप्रिय एवं अवांछनीय अनुक्रियाओं को अननुकूलित कर विलुप्‍त कर देने और उनसे ऐसी सुखद और वांछनीय अनुक्रियाओं का अनुकूलन कराने का प्रयत्न करता है कि रोगी उक्‍त परिस्थितियों में भी अपने को पूर्णत: सुरक्षित एवं निश्‍चिंत समझे और अपसामान्य व्यवहार न करे। 2. एक परामर्श-प्रक्रिया जिसमें परामर्शदाता का लक्ष्य व्यक्‍ति के किसी निजी दोष या किसी सामाजिक हीनता के प्रति उसकी सांवेगिक संवेदनशीलता को कम करना होता है ताकि वह किसी के समक्ष स्वयं को लज्जित या दुखी न अनुभव करे।

Desexualized libido
कामरहित लिबिडो
एक प्रकार की अविभेदीकृत जीवन-शक्‍ति जो कभी तो विषय-वासना के अनुसरण के रूप में और कभी श्रेष्‍ठता, कलात्मक-सर्जन, क्रीड़ा आदि अन्य क्रियाओं के रूप में अभिव्यक्‍त होती है। लिबिडो न ही सर्वशक्‍तिशाली कामयुक्‍त है और न ही पारंगति अंतर्नोद है जैसा कि फ्रायड और एडलर ने क्रमश: माना है।

Destruction method
उच्छेदन प्रणाली
तंत्रिका तंत्र के किसी विशेष भाग के कार्य विशेष का निर्धारण करने की एक परीक्षण प्रणाली जिसमें शल्य क्रिया द्वारा उस विशेष भाग को काट कर उसके न रहने पर तंत्र की क्रियाओं की तुलनात्मक जांच की जाती है।

Destrudo
ध्वंसप्रवृत्‍ति
मुमूर्षा की अभिव्यक्‍ति या उसे कार्य रूप में परिणत करने की प्रवृत्‍ति।

Desurgency
अवदोलन
कैटेल द्वारा प्रस्तुत एक मूल विशेषक जो उग्र रूप में दुश्‍चिंतामूलक, उद्विग्न, आकुल-आतुर, विषादमय, एकाकी और चिंतनप्रधान व्यवहार का कारण होता है।


logo