logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Deflection
विक्षेप
कोई कुंठाजन्य दुश्‍चिंतारोधी रक्षा प्रतिक्रिया जिसमें व्यक्‍ति अप्रिय, दुश्‍चिंतामय तथा भयजनक परिस्थितियों और तथ्यों की ओर से अपना ध्यान हटा देता है।

Degeneracy
ह्रास
व्यक्‍ति की ऐसी गिरी हुई दशा जिसमें उसका आचरण समाज के स्वीकृत मानकों से काफी हटा हुआ होता है और उसके इस विपथगामी आचरण में मानवीय व्यवहार की सहज प्रवृत्‍तियों का सामाजिक परिष्कार नहीं होता।

Dehumanisation
अपमानवीकरण
लोगों को उनकी मानवीयता एवं गरिमा से वंचित करना।

Deindividuation
निर्वैयक्‍तीकरण
वह प्रक्रिया जिसमें लोग अपने समाजीकृत वैयक्‍तिक अस्मिता के भाव को खो देते हैं एवं प्राय: समाज विरोधी व्यवहारों में लिप्‍त हो जाते हैं।

Deja entendu
देजा आंतांद्यू
एक प्रकार का प्रत्यभिज्ञान संबंधी विकार जिसमें व्यक्‍ति को किसी अजनबी आवाज को सुनने पर भी ऐसा भ्रम होता है कि उसने पहले वह आवाज कहीं सुनी जरूर है।

Deja vu
देजा वू
एक प्रकार का प्रत्यक्षण या प्रत्यभिज्ञान विकार जिसमें व्यक्‍ति को किसी अनदेखी चीज को देखने पर भी यह भ्रम होता है कि उसने उसे कहीं देखा जरूर है और वह भ्रमवश नई परिस्थिति को किसी पूर्वघटित परिस्थिति की पुनरावृत्‍ति समझता है।

Delayed conditioning
विलंबित अनुबंधन
अनुकूलित और अननुकूलित उद्दीपनों को साथ-साथ न देकर कुछ क्षणों के अंतराल से देने पर भी होने वाला अनुबंधन।

Delayed reaction experiment
विलंबित प्रतिक्रिया प्रयोग
एक प्रकार का जटिल प्रयोग जिसमें पात्र के समक्ष उपयुक्‍त उद्दीपन प्रस्तुत करने पर भी उसे तब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं करने दी जाती जब तक उसे पूर्वनिर्धारित अवधि समाप्‍त होने का संकेत न मिल जाए। इस प्रकार उसे सही उद्दीपन के प्रति सही अनुक्रिया करने के लिए कुछ प्रतीक्षा करनी होती है। प्रयोग का उद्देश्य यह पता लगाना है कि किसी अनुक्रिया को लुप्‍त न होने देकर कितनी देर तक रोके रखा जा सकता है।

Deliberative practice
सुविचारित अभ्यास
सश्रम क्रिया प्रणाली विधान बहुधा बाल्यावस्था से प्रारम्भ होकर दक्ष निष्पादन के असाधारण स्तरों तक पहुंचाती है।

Delirioid
प्रलापाभ
एक प्रकार की विषजन्य मनोविक्षिप्ति जिसमें व्यक्‍ति को सदा भ्रम और विभ्रांति होती है और यदा-कदा जड़िमा और अवसाद की स्थिति भी पाई जाती है।


logo