logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Dedifferentiation
निर्विभेदन
किसी तंत्र के भागों में गुणात्मक भेद के न रहने की दशा।

Deductive validity
निगमनात्मक वैधता
अनेक तार्किक युक्‍तियों का वह गुण जिसमें न्याय वाक्य के आधार पर निकाला गया निष्कर्ष वैध हो।

Deep pressure sensibility
तीव्रदाब संवेदनग्राहिता
त्वचा के नीचे ऐसे ग्राहकों का तंत्र जिनसे प्राय: हल्के दर्द के साथ तीव्र दबाव का बोध होता है।

Deep reflex
अंत: प्रतिवर्त
किसी कंडरा या किसी पेशी के मूल स्थान या निवेशस्थान या किसी समीपस्थ हड्डी को वेधने से होने वाला पेशी-संकुचन।

Deep senses
गहन इँद्रियां, गहन संवेदन
1. गति संबंधी इँद्रिय, प्रघाण-इंद्रिय और आंगिक इंद्रिय का सम्मिलित नाम। 2. गति, प्रघाण और आंगिक इंद्रियों से संबद्ध संवेदन।

Deep sensibility
गहन संवेदनग्राहिता
त्वचा और अवत्वचीय स्तर में काफी नीचे स्थित ग्राहकांगों पर निर्भर करने वाली संवेदनशीलता।

Deep structure
गहन संरचना
कथ्‍य का मानसिक प्रतिनिधित्‍व।

Deep unconscious
गहन अचेतन
सभी लोगों में समान रूप से विद्यमान अचेतन मन का वह अंश जो कुछ अंतर्नोदों का स्रोत होता है जो हममें और पशुओं में एक से होते हैं, जैसे आत्मपरिरक्षण, कामशक्‍ति, शक्‍ति की इच्छा, यूथ (झुंड) भावना, आदि।

Defence mechanism
रक्षा युक्‍ति
अहम् को झकझोर देने वाली कुंठाजन्य दुश्‍चिंताओं और भय से उत्‍पन्‍न व्यक्‍तित्व की सक्रिय या निष्‍क्रिय किसी भी तरह रक्षा करने के लिए सामान्यत: अचेतन रूप से अपनाए गए व्यवहार के निश्‍चित तौर-तरीके।

Deficit stimulus
न्यूनता उद्दीपन
किसी ऊतकीय अभाव से उत्पन्न उद्दीपन।


logo