logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Dysphemia
वाग्विकार
हकलाने, तुतलाने जैसे गंभीर वाणी दोष।

Dysphoria
उत्साहवैकल्य
व्यक्‍ति की अनुभूतियों और उसके संवेगों (भावात्मकता) की किसी भी गंभीर अपसामान्यता के लिए प्रयुक्‍त सामान्य शब्द; निराशा, विषाद, अवसाद और दुश्‍चिंता की दशा।

Dyspituitarism
पीयूषवैकल्य
पीयूष ग्रंथि की विकृति से उत्पन्न कोई भी दैहिक या मानसिक दोष।

Dysplastic type
कुगठित प्ररूप
अपसामान्य लक्षणों, असंतुलित तत्वों, बेमेल और अनियमित संरचना वाले ऐसे कायप्ररूप जिन्हें कायप्ररूप के मूल तीन वर्गों में से किसी में भी नहीं रखा जा सकता।

Dyspraxia
गतिसमन्वयवैकल्‍य
केंद्रीय तंत्रिका-तंत्र पर कोई तीव्रआघात लगने या उसकी अन्य विकृतियों के कारण काम करने की पक्‍की व पुरानी आदतों का विकृत हो जाना।

Dyssocial reaction
विसामाजिक प्रतिक्रिया
1. वह व्यवहार जिससे सामाजिक आचार संहिता की स्पष्‍टत: अवहेलना हो और जो प्राय: उससे मेल न खाए किंतु वस्तुत: पूरी तरह से उसका विरोध न करे। 2. किसी व्यक्‍ति के व्यवहार और आचरण के ऐसे विभागी तौर तरीके जो उसमें इस कारण पनपते हैं कि उसका समाजीकरण जिस पर्यावरण में होता है वहाँ ऐसे विपथगामी व्यवहार को सामान्य माना जाता है।


logo