logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Dysergasia
दुष्‍क्रियता
मन:जैविक कार्यों में किसी उल्लेखनीय विक्षोभ के आ जाने की दशा के लिए मेयर द्वारा प्रयुक्‍त एक शब्द।

Dysesthesia
पीड़ा कुसंवेदिता
पीड़ा के प्रति अनुपयुक्‍त, अत्यधिक या बहुत कम संवेदनशीलता।

Dysgeusia
रसनवैकल्य
स्‍वादेन्‍द्रिय का एक गंभीर दोष जिसमें व्यक्‍ति हर खाने की चीज में बुरा स्वाद होने की शिकायत करता है।

Dysgnosia
प्रत्यक्षवैकल्य
प्रमस्तिष्कीय विकृति के कारण उत्पन्न एक दोष जिससे व्यक्‍ति किसी भी चीज को ठीक से देख, समझ या अनुभव नहीं कर पाता।

Dyslexia
वाचनवैकल्य
प्रमस्तिष्कीय क्षतियों के कारण व्यक्‍ति की पढ़ने की योग्यता का घट जाना।

Dyslogia
अभिव्यक्‍तिवैकल्य
अपने विचारों को बोधगम्य भाषा में अभिव्यक्‍त न कर पाना।

Dysmimia
अनुकरण क्षमतावैकल्य
दूसरों के हाव-भावों, मुद्राओं या संस्थितियों का अनुकरण करने की योग्यता का घट जाना।

Dysmorphia
कायवैकल्य
असाधारण, बेढंगी और बेतुकी शरीर सरंचना; कुगठित कायप्ररूप।

Dysonia
विमर्शवैकल्य
स्पष्‍ट रूप से चिंतन मनन करने की योग्यता का कम हो जाना; निराशापूर्ण और अवसादमय मनोदशा।

Dysphasia
भाषावैकल्य
प्रमस्तिष्कीय क्षति के कारण साफ-साफ और अबाध गति से न बोल पाना।


logo