logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Drive
अंतर्नोद
जीव को सक्रिय होने के लिए विवश करने वाली और साथ ही उसके व्यवहार को किसी लक्ष्य-विशेष की ओर निर्दिष्‍ट करने वाली एक विशिष्‍ट शारीरिक स्थिति या आंतरिक शारीरिक दशा।

Drive conversion
अंतर्नोद परिवर्तन
किसी अंतर्नोद का अपने पूर्व निर्धारित लक्ष्य से हटकर किसी दूसरे लक्ष्य की ओर उन्मुख हो जाना; गौण अंतर्नोद के उत्पन्न होने या अर्जित करने की प्रक्रिया।

Drive inducing operation
अंतर्नोद प्रोत्तेजन संक्रिया
प्राणी में किसी विशिष्‍ट अंतर्नोद को सक्रिय बनाने के लिए कोई प्रायोगिक अनुसंधान शुरू करने से पहले अपनाई जानेवाली एक कार्यविधि।

Drive oriented scale
अंतर्नोदोन्मुखी मापी
अंतर्नोदों की तीव्रता, गुणवत्ता आदि को मापने के लिए बनाए गए परीक्षण।

Drive reduction theory
अंतर्नोद न्यूनीकरण सिद्धांत
अभिप्रेरण और सीखने से संबंधित एक विशेष प्राक्कल्पना जिसके अनुसार किसी भी अनुक्रिया को सीखने के लिए संबद्ध अंतर्नोद की संतुष्‍टि या उसका शमन होना जरूरी है क्योंकि हमारे सारे कार्यों का लक्ष्य अंतर्नोद की सक्रियता के कारण उत्तेजित ऊतक-क्रियाओं को कम करना है।

Drive specificity
अंतर्नोद विशिष्‍टता
किसी अंतर्नोद-उद्दीपन का उस उद्दीपन को घटाने या कम करने वाली परिधीय या गौण अनुक्रियाओं से कोई भी प्राक्कल्पित संबंध।

Drive stimulus
अंतर्नोद-उद्दीपन
सी.हल के अनुसार किसी अंतर्नोद की क्रियाशीलता से उत्पन्न एक विशिष्‍ट प्राक्कल्पित अभिवाही तंत्रिका-आवेग। इसे आवश्यकता-जनित शारीरिक दशा और उसके प्रति एक विशेष तरीके से की जाने वाली अनुक्रिया का मध्यवर्ती चर माना जाता है।

Drive theory
अंतर्नोद सिद्धांत
जेजोंक के इस सिद्धांत के अनुसार समान प्रजाति के सदस्यों की भौतिक उपस्थिति मूल प्रवृत्यात्मक रूप से उत्‍तेजना उत्पन्न करती है, जो कि स्वभावगत व्‍यावहारिक प्रतिरूप के निष्पादन को प्रेरित करती है।

Dual encoding hypothesis
द्विविध कूटसंकेतन परिकल्पना
पैवियो का वह कथन जिसके अनुसार दीर्घकालिक स्मृति में सूचनाओं का कूट संकेतन दो अलग तरीकों (वाचिक एवम् चाक्षुष) से होता है। और इस तरह की प्रक्रिया से कूट संकेतित सूचनाओं की स्मृति एक ही विधि से कूट संकेतित स्मृति की तुलना में अधिक प्रबल होती है।

Dual personality
द्वैध व्यक्‍तित्व
मानसिक विघटन की एक अवस्था जिसमें व्यक्‍तित्व दो या दो से अधिक गौण मानसिक संगठनों में टूट जाता है और उन गौण व्यक्‍तित्वों की अभिव्यक्‍ति व्यवहार के माध्यम से होने लगती है।


logo