logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Dramatization
नाटकीकरण
दमित इच्छाओं की प्रतीक सामान्यतया मानवीकृत रूप में परिवर्तित अभिव्यक्‍ति।

Drapetomania
भ्रमणोन्माद
जराजन्य मानसिक ह्रास से ग्रस्त रोगियों में पाई जानेवाली निष्प्रयोजन इधर-उधर घूमते रहने की अदम्य लालसा।

Draw-a-person test
व्यक्‍ति-आरेख परीक्षण
एक अशाब्‍दिक बुद्धि-परीक्षण अथवा व्यक्‍तित्व का प्रक्षेपणात्मक परीक्षण जिसमें पात्र से अपनी मन:स्थिति, कल्पना एवं प्रेक्षण शक्‍ति के आधार पर मनुष्य का आरेख बनवाया जाता है।

Dream analysis
स्वप्न विश्‍लेषण
विचारों के मुक्‍त साहचर्य द्वारा स्वप्नद्रष्टा के मन में छिपे हुए उद्देश्यों, इच्छाओं और कामनाओं का पता लगाने के लिए उसके स्वप्नों का विश्‍लेषण करना।

Dream censorship
स्वप्न अभिवेचन
स्वप्न क्रिया का वह रूप जिसमें स्वप्नों के छिपे अभिप्राय को चेतन मन से छिपाने के लिए काँट-छाँट, संशोधन या पुनर्गठन किया जाता है।

Dream content
स्वप्न विषय
किसी एक ही स्वप्न में देखे जाने वाले अनुभव। वे जिस रूप में दिखाई देते हैं उसे व्यक्‍त विषय कहा जाता है और उनके पीछे जो आशय छिपा रहता है और जिसके वे प्रतीक होते हैं, उसे अव्यक्‍त विषय कहा जाता है।

Dream ego
स्वप्न अहम्
अहम् का वह अंश जो स्‍वप्‍न देखने का काम करता है।

Dream wish
स्वप्न-अभिलाषा
स्वप्न में किसी दमित इच्छा की अभिव्यक्‍ति; व्यक्‍त स्वप्न विषय कोई प्रच्छन्न या रूपांतरित अभिलाषा या अभिलाषा पूर्ति का प्रतीक हो सकता है।

Dream work
स्वप्न कार्य
मनोविश्‍लेषण सिद्धांत के अनुसार इड की मूलप्रवृत्‍तियों या तत्संबंधी प्रक्रियाओं के स्वप्न में रूपांतरित होने की प्रक्रिया क्योंकि चेतन मन की विरोधी मूलप्रवृत्यात्मक इच्छाओं को चेतन और पराहम् द्वारा अनुमोदित होने के लिए कुछ परिवर्तित या प्रच्‍छन्‍न रूप में ही व्यक्‍त होना पड़ता है और यह प्रक्रिया विरोधी इच्छा के विस्थापन और संक्षेपण द्वारा संभव होती है।

Drifting reaction
निरुद्देश्य संचरण प्रतिक्रिया
मृदु या सरल मनोविदलता का एक लक्षण जिसके अनुसार व्यक्‍ति आत्मसम्मान को असहनीय धक्का पहुँचने के कारण व्यर्थ ही इधर-उधर भटकता रहता है।


logo