logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Door-in-the face technique
बड़ी माँग रख कर छोटी माँग पूरी करना
अनुपालन प्राप्‍त करने के लिए बहुनिवेदन तकनीक जिसमें मुख्य अनुपालन से पूर्व अस्वीकार करने योग्य बड़ा अनुरोध किया जाता है।

Dot figure
बिंदु आकृति
प्रत्यक्षण में ज्यामितीय आकृति-संबंधी भ्रम पैदा करने के लिए नियमित या अनियमित रूप से व्यवस्थित बहुत से बिंदुओं द्वारा बनाई गई कोई आकृति।

Dotting test
बिंदुकरण परीक्षण
ऐच्छिक गति की क्षिप्रता और यथार्थता का एक मनोदैहिक परीक्षण जिसमें परीक्षार्थी से यथाशीघ्र बहुत-सी बिंदु-शृंखलाएं बनाने को कहा जाता है।

Double alternation problem
द्वि-एकांतरण समस्या
एक प्रकार का प्रयोग जिसमें पात्र को दो बार एक ढंग से और उसके बाद दो बार दूसरे ढंग से अनुक्रियाएँ करनी होती है और उस बीच कोई ऐसा बाहरी उद्दीपन नहीं होता जिससे वह एक अनुक्रिया की जगह दूसरी कर सके।

Double bind hypothesis
उभयतोपाश परिकल्पना
मनोविदलित व्यवहार की व्याख्या करने के लिए बेटसन द्वारा प्रस्तुत मत जिसके अनुसार व्यक्‍ति अपने को ऐसे सार्थक विचार विनिमय में पाता है जिसमें दो अलग-अलग प्रवृत्‍तियां होती हैं। इन वृत्‍तियों में से प्रत्येक विभिन्न स्तर की होती हैं और एक दूसरे से संबद्ध होते हुए भी विसंगत होती हैं।

Double dissociation
द्विवियोजन
उन परिस्थितियों को इंगित करता है, जिसमें एक अनाश्रित चर संकृत्य ‘अ’ को प्रभावित करे पर संकृत्य ‘ब’ को नहीं, एवं जिसमें एक भिन्न चर संकृत्य ब को प्रभावित करे, पर अ को नही।

Double entry table
द्विप्रविष्‍टि सारणी
1. कोई ऐसा चार्ट या सारणी जिसके द्वारा किसी परीक्षण या चर के प्राप्तांकों की दूसरे परीक्षण या चर के प्राप्तांकों से उनके वितरण के आधार पर सहज ही तुलना की जा सके। 2. ऐसी कोई भी सारणी जिसकी प्रविष्‍टियों का ज्ञान खड़े-पड़े दोनों ही स्तम्भों के मूल्यों या मानों द्वारा हो सके।

Drainage theory
अपवहन सिद्धांत
सुकरीकरण और प्रावरोध की व्याख्या के लिए मैक्डूगल की एक परिकल्पना जो इस मान्यता पर आधारित है कि संरचना की दृष्‍टि से घनिष्‍ठ रूप से संबंधित दो तंत्रिकोशिकाओं के समूह को एक साथ उत्तेजित करने पर तंत्रि-ऊर्जा कम सक्रिय सामान्य आस्राव मार्ग से अधिक सक्रिय आस्राव मार्ग की ओर प्रवाहित हो जाती है।

Drama therapy
नाटक चिकित्सा
मोरेनों द्वारा प्रस्तुत एक प्रकार की समूह-मनश्‍चिकित्सा जिसमें रोगी को मनोविकार पैदा करने वाली व्यक्‍तित्व समस्याओं से संबंधित भूमिकाओं, परिस्थितियों और स्वैर-कल्पनाओं को अपने जैसे अन्य रोगियों के समूह में सहज और उन्मुक्‍त भाव से अभिनीत करने को प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे उसका सांवेगिक एवं मानसिक विरेचन हो सके और वह उन समस्याओं का स्‍वस्‍थ समाधान कर सके।

Dramatism
नाटकीयता
अतिनाटकीय, लच्छेदार, आडंबर पूर्ण और घुमाव-फिराव वाली भाषा या व्यवहार जिसे कुछ मनस्तापों का विशेष लक्षण माना गया है।


logo