logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Bisexuality
उभयलिंगता, द्विलिंगता
किसी व्यक्‍ति में स्त्री-पुरुष देानों ही की शारीरिक या मनोवैज्ञानिक विशेषताओं (सामान्यत: केवल गौण लैंगिक विशिष्‍टताओं) का होना।

Blackout threshold
निश्‍चेतनकारी देहली
वह बिंदु या स्तर जहाँ व्यक्‍ति अपनी सुधबुध या चेतना खो बैठे, विशेषकर ऑक्सीजन शून्यता का वह स्तर जहाँ चेतना का लोप हो जाता है।

Blameavoidance need
निंदापरिहारी आवश्यकता
सामाजिक आवेगों का प्रावरोध करके निंदा या दोषारोपणों से बचने या सुशील एवं सदाचारी बनने की आवश्यकता।

Blamescape need
निंदापलायन आवश्यकता
अपने अपराधों को छिपाकर या उनसे विमुख होकर निंदा आदि से बचने की प्रवृत्‍ति या आवश्यकता। (एच.ए.मरे)।

Blank experiment
रिक्‍त प्रयोग
ऐसा परीक्षण जिसमें प्रयोग करते समय नियमित प्रायोगिक उद्दीपन शृंखला के बीच-बीच में कुछ अनियमित उद्दीपन प्रस्तुत कर दिए जाते हैं ताकि पात्र उनके प्रति अनायास ही पूर्वानुमानित प्रतिक्रिया न कर सके या आने वाले उद्दीपन के बारे में कोई अटकल न लगा सके। इन अनियमित उद्दीपनों के परिणाम प्रयोग शृंखला के परिणामों में नहीं जोड़े जाते हैं ।

Blanket group
अनासंजी समूह
किसी वर्गीकरण का ऐसा प्रभाग जिसमें ऐसे सारे मामले या व्यक्‍ति शामिल कर दिए जाते हैं जो किसी भी अन्य प्रभाग के अनुकूल नहीं बैठते।

Blast injection technique
वात इंजेक्शन प्रविधि
किसी पशु को काफी समय तक हवा के धमाकों अथवा वायु-विस्फोटों में रखकर उसकी ऐच्छिक पेशियों में ऐंठन पैदा करना।

Blind learning
अंध-अधिगम
किसी काम को अच्छी तरह समझे बिना अथवा उनके विभिन्न संबंधों को जाने बिना केवल दोहराते रहकर ही सीखना।

Blind sight
दृष्टांधता
ऐसी दृष्‍टि जो पश्‍चकपाल वल्कुट में क्षति के कारण वस्तुओं का चेतन अनुभव न होने पर भी वस्तु की पहचान सम्भव बनाती है।

Blind-spot
अन्ध-बिन्दु
दृष्‍टिपटल का वह क्षेत्र जहाँ दृक्-स्नायु समाप्‍त हो जाते हैं, इसमें शंकु और शलाका नहीं होते जिसके कारण इस पर जो कुछ भी केंद्रित होता है दिखायी नहीं देता।


logo