logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Biofeedback
जैवप्रतिपुष्‍टि
व्यक्‍ति को उसके शरीर में होने वाली जैविक घटनाओं के बारे में प्रदान की गई सूचना। इस सूचना के आधार पर व्यक्‍ति अपने शरीर की जैविक घटनाओं (जैसे हृदयगति) पर नियंत्रण प्राप्‍त कर सकता है।

Biogenesis
जीवजनन
प्राणी की उत्पत्‍ति और उसका उद्विकास या उससे संबंधित सिद्धांत।

Biograms
आंशिक आत्मजीवनी
किसी चुने हुए समूह के सदस्यों की ऐसी आंशिक आत्म-जीवनियाँ जिन्हे सामूहिक आंकड़े एकत्र करने के उद्देश्य से विशिष्‍ट प्रकार के निर्देश देकर लिखवाया गया हो।

Biological memory
जैव-स्मृति
मानसिक जगत का वह भाग जिसे कुछ लोग-आदिम या अति पुरातन वंशपरंपरा से उत्पन्न या उससे चला आया मानते है। इसमें न केवल मानसिक संरचनाएं बल्कि अनुभूतियाँ, विचारप्रत्यय, आवेग आदि जैसी मानसिक प्रक्रियाएं भी शामिल हैं।

Biological stress
जैविक प्रतिबल
रोगसंक्रामकता, विषाक्‍तता, शारीरिक अभिघात, कुपोषण, थकान, आदि जैसी जैविक दशाओं से पैदा होने वाली तनाव की स्थिति जिससे सहनशक्‍ति घट जाती है और मानसिक रोग पैदा हो सकते हैं।

Biologism
जीवोपयोगितावाद
मानवीय व्यवहार और अनुभव के अध्ययन में जीवविज्ञान की अध्ययन प्रणालियों का यह मानकर उपयोग करना कि ये प्रणालियाँ हर दृष्‍टि से पूर्ण हैं और इनके आधार पर सारे मनोवैज्ञानिक तथ्यों का भली भांति अध्ययन किया जा सकता है।

Bionegativity
जैव कुसंगठन
शारीरिक गठन की ऐसी विकृत दशा जिसके कारण शरीर के किसी भी अंग की क्रिया शरीर की सम्पूर्ण क्रिया को बढ़ावा देने के बजाय उसमें बाधा डाले।

Bionomic factors
जीवपारिस्‍थितिक कारक
जीव के विकास को सीमित कर देने वाले वातावरण के बाह्य प्रभाव।

Bionomics
जीवपारिस्थितिकी
1. जीव का उसके भौतिक पर्यावरण के संदर्भ में और विशेषतया पर्यावरण से अनुकूलन करने के तौर तरीकों और उसके कारण वे जहां जहां बस जाते हैं उसके संदर्भ में अध्ययन। 2. इस बात को निर्धारण करने का प्रयत्न कि किसी विशेष अवधि में भौतिक और सामाजिक परिवेश के कौन-कौन से भाग आपसी संबंध विकसित कर किस प्रकार व्यक्‍ति के जीवन-परिक्षेत्र का निर्माण करने वाले मनोवैज्ञानिक कारकों जैसे लक्ष्यों, अवरोधकों आदि में बदल जाते हैं।

Biophysical approach
जैवभौतिक उपागम
व्यक्‍तित्व के भेदों को समझने के लिए समाज विज्ञान के कारकों की अवहेलना कर भौतिकी, रासायनिकी से संबंधित जैविकी के सिद्धांतों और संप्रत्ययों के आधार समझने की प्रवृत्‍ति पर आधारित उपागम।


logo