logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Between subjects design
समूहांतर प्रयोज्य अभिकल्‍प
अनुसंधान का वह अभिकल्‍प जिसमें विभिन्न प्रायोगिक दशाओं के अंतर्गत विभिन्न प्रायोगिक प्रयोज्यों का उपयोग किया जाता है।

Bias
अभिनति
सोचने की वह प्रवृत्‍ति जिसमें किसी तरीके से या विषय वस्तु के तथ्यों की उपेक्षा कर निश्‍चित प्रक्रियाओं का अनुसरण किया जाता है।

Bibliotherapy
पुस्तकचिकित्सा
मानसिक रोगों के उपचार के लिए पठन सामग्री का उपयोग; व्यापक अर्थ में मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाने और उसे उन्नत करने के लिए पठन सामग्री का उपयोग।

Binaural
द्विकर्णी
एक ही सूचना को दो कानों तक पहुँचाना।

Binding problem
संबद्वता समस्या
वह स्‍थिति जो इंगित करती है कि किस प्रकार किसी वस्तु के प्रत्यक्षीकरण के समय मस्तिष्क के विभिन्न क्षेत्रों में वितरित लक्षणों का समाकलन होता है।

Binet Simon Scale
बिने-सीमों मापनी
स्कूली बच्चों की बुद्धि मापने के लिए बनाया गया परीक्षण जिसे सबसे पहले फ्रांस में एल्‍फ्रे़ड बिने ने प्रकाशित किया। अनेक देशों ने अपनी संस्कृति के अनुरूप परिवर्तन कर इसका उपयोग किया है।

Binocular colour vision
द्विनेत्री वर्णदृष्‍टि
विभिन्न रंगों को दोनों आंखों के तदनरूपी वर्ण-क्षेत्रों के सामने प्रस्तुत करने की क्रिया जिससे हमें उनके समिश्रित एक ही रूप या एक ही प्रभाव या एक ही वर्ण का अनुभव हो।

Binocular cues
द्विनेत्री संकेत
गहराई प्रत्यक्षीकरण के वे संकेत जिन्‍हें दोनों आँखों से साथ-साथ काम करते हुए प्राप्‍त किया जाता है।

Bio-analysis
जैव-विश्‍लेषण
मनोविश्‍लेषण की कार्यविधियों और सिद्धांतों को दैहिक या शरीरक्रियात्मक तथ्यों एवं घटनाओं के अध्ययन में अनुप्रयुक्‍त करना।

Biocenosis
जीवपरिस्‍थितितंत्र
एक दूसरे के साथ-साथ रहने वाले जीवों के बीच एक प्रकार का मूलभूत अस्तित्व परक संबंध।


logo