logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Ballistic movement
प्राक्षेपकी गति
ऐसी गति जिससे शरीर का कोई अंग, जैसे हाथ, पैर या सिर आदि, गति का चक्कर पूरा होने के पहले ही समाप्त हो जाने वाले पेशीय आकुंचन के कारण किसी निश्‍चित दिशा में प्रक्षेपित हो जाते हैं।

Bandwagon effect
अनुरूपता प्रभाव
किसी समूह के अधिकांश लेागों को एक खास तरह का दृष्‍टिकोण अपनाते या व्यवहार करते देखकर उनसे अपना तादात्मीकरण करने वाले (या तादात्मीकरण करने के इच्छुक) लोगों में उन्हीं के अनुरूप बन जाने की बाध्यता।

Baragnosis
भारबोध अक्षमता
पदार्थों के भारों की तुलना करने या उनमें विभेद कर सकने की असमर्थता।

Bargaining
सौदाकारी
अंतर्समूह अंतर्द्वन्द्व समाधान का वह प्रक्रम जिसमें प्रतिनिधि प्रत्यक्ष संधिवार्ता द्वारा सहमति पर पहुँचते हैं।

Bar chart
दंड चार्ट
1. किसी चीज की मात्रा को एक चौड़ाई के संकीर्ण आकार के आयतों द्वारा दिखाना जिसमें आयतों की लंबाई वस्तु की मात्रा की सूचक होती है। 2. किसी अवयवी की समानुपातिक रचना को किसी दंड या स्तंभ द्वारा दो या अनेक भागों में उप-विभाजित करके दिखाने की प्रविधि। दंड चार्ट के आयत खड़े और पड़े दोनों तरह के हो सकते हैं।

Baroreceptors
दाबग्राहक, दाबग्राही
महाधमनी चाप और स्कंध देशीय या मातृकाधमनीय विवर में स्थित दाब संवेदनग्राही तंत्रिकाएं।

Basal age
आधार आयु
किसी भी माननिक व्यक्‍ति परीक्षण मापनी में, जिसमें प्रत्येक आयुस्तर के पात्र के लिए उपयुक्‍त अनेक परीक्षण एकांश दिए गए होते हैं यह वह उच्चतम आयु-स्तर है जिसके सभी परीक्षणों में पात्र पूर्णत: सफल रहा हो। उदाहरणार्थ, यदि कोई बालक पांच वर्ष तक के सभी परीक्षणों में सफल और छठे वर्ष के किसी भी एक परीक्षण में विफल रहे तो उसकी आधार आयु 5 वर्ष होगी।

Basal anxiety
आधारिक दुश्‍चिंता
असहाय और एकाकी होने का भय।

Basal metabolic rate
आधारिक चयापचयी मान
किसी व्यक्‍ति के अंदर उत्पन्न ऊष्मा की न्यूनतम मात्रा। भोजन करने के 14 से 18 घंटे बाद इसे तब मापा जाता है जब व्‍यक्ति बिना सोए कम से कम आधे घंटे तक पूरा आराम कर चुका हो।

Basal metabolism
आधारिक चयापचय
शरीर के न्यूनतम जैव एवं वर्धी कार्यों को गतिशील बनाए रखने के लिए खर्च होने वाली ऊर्जा जिसे कैलोरी के रूप में व्यक्‍त किया जाता है।


logo