logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Blinking reflex
निमेष प्रतिवर्त
तीव्रप्रकाश के करण अथवा अवधान के विचलित होने से पलकों का बंद होना।

Block design test
ब्लाक डिज़ाइन परीक्षण
एक प्रकार का निष्पादन परीक्षण जिसमें रंगीन गुटकाओं का उपयोग किया जाता है और पात्र को उनका मिलान प्रामाणिक डिजाइनों से करना होता है। बुद्धि परीक्षण के रूप में इसे मस्तिष्क की किसी क्षति या कुछ प्रकार के कार्यपरक मनस्तापों का पता लगाने के लिए भी काम में लाया जाता है।

Blue blindness
नीलांधता
एक प्रकार की दुर्लभ आंशिक वर्णांधता जिसमें व्यक्‍ति रक्‍ताभ नीले और हरितलाभ पीले रंगों में भेद नहीं कर पाता। यह आमतौर से दृष्‍टिपटलीय रोग का परिणाम होता है किंतु कुछ व्यक्‍तियों में आनुवंशिक भी हो सकता है।

Blue yellow blindness
नीलपीतांधता
एक प्रकार की दुर्लभ आंशिक वर्णांधता जिसमें व्यक्‍ति नीले और पीले रंगों में भेद नहीं कर पाता क्योंकि वर्ण क्षेत्र केवल लाल हरे और धूसर रंगों तक ही सीमित हो जाता है।

Bodily kinesthetic intelligence
कायिक गतिकीय बुद्धि
मन:सिद्धांत का वह तत्व जो कौशल-युक्‍त गतिकीय निष्पादन को इंगित करता है।

Body concept
शरीर संप्रत्यय, काय संप्रत्यय
किसी व्यक्‍ति द्वारा स्वयं अपने ही शरीर के बारे में किया गया मूल्यांकन जिसमें वह इस बात पर जोर देता है कि दूसरों को उसका शरीर कैसा लगता है।

Body image
काय प्रतिमा
अपने ही शरीर का मानसिक चित्रण। इस प्रतिमा के निर्माण में व्यक्‍ति के आंतरिक संवेदनों, सांस्थितिक परिवर्तनों, बाह्य जगत के पदार्थों और व्यक्‍तियों से अपने संपर्क, सांवेगिक अनुभवों और स्वैर कल्पनाओं का प्रमुख हाथ होता है।

Body memory
काय स्मृति
अनायास, एवं अनजाने में सीख ली गई अनुक्रियाओं के लिए प्रयुक्‍त एक अलंकारिक शब्द। जब कोई आदमी यह कहे कि मेरी टाँगों को मालूम है कि मुझे कहाँ जाना है और रोज सबेरे कार्यालय जाने के लिए अनायास ही बस स्‍टैंड की ओर चल दे तो यह काय स्मृति का उदाहरण होगा। काय स्मृति वर्तमान परिस्थति के प्रति अक्रियाशील होती है और स्‍वचलता की तरह असंबद्ध नहीं होती।

Body protest
काय विरोध
व्यक्‍ति के अपनी परिस्थितियों विशेषत: प्रतिकूल एवं तनाव-दबावपूर्ण स्थितियों से असंतोष और विरोध प्रकट करने वाले शारीरिक लक्षण।

Body schema
काय प्रतिमान
1. व्यक्‍ति के अपने ही शरीर के प्रति प्रत्यक्ष या ऐंद्रिय बोध का समूचा ताना-बाना जिसमें बहि:प्रेरित गतियाँ शामिल नहीं होतीं। 2. किसी व्यक्‍ति का अपने ही शरीर का बोध करने का एक खास ढंग।


logo