logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Acuesthesia
तीक्ष्णता-संवेदिता
पीड़ा के बिना किसी नुकीली वस्तु का त्वचीय संवेदन।

Acuity
तीक्ष्णता
ऐंद्रिय, संवेदनों, विशेषत: चाक्षुष और त्वचीय संवेदनों, में दिशा भेद और स्थान भेद करने की योग्यता; दृष्‍टि में पैनापन और सुस्पष्‍टता।

Acuity grating
भेदप्रत्यक्षण सीमारेखांकन
किन्ही दो वस्तुओं को अलग अलग देखने के लिए उनमें कम से कम कितना अंतर होना चाहिए इसका निर्धारण करने के लिए बहुत पास-पास क्रम से काली और सफेद रेखाओं से बनाया गया एक साधन।

Acupuncture anesthesia
सूचीवेध असंवेदिता
शरीर के विभिन्न भागों में सुइयों के सन्निवेश से पीड़ा-मुक्‍ति।

Acute
तीव्र, प्राय:उग्र
तीक्ष्ण लक्षणों के साथ अचानक उत्पन्न होने वाली विकृति का वर्णन करने हेतु प्रयुक्‍त शब्द।

Acute stress disorder
तीव्र दबाव विकार
वह विकार जो किसी अभिघाती घटना के चार सप्ताह के अंदर उत्पन्न होता है और न्यूनतम दो दिन तक या अधिकतम चार सप्ताह तक बना रहता है।

Acyanopsia
नीलांधता
नीले रंग को न देख सकने का दृष्‍टिदोष।

Adaptability
अनुकूलनशीलता, अनुकूलनक्षमता
परिवर्तित अथवा परिवर्तनशील परिस्थितियों के प्रति तदुपयुक्‍त अनुक्रियाएं करने की प्रवृत्‍ति या योग्यता।

Adaptation
अनुकूलन
1.आंतरिक एवं बाह्य पर्यावरण की आवश्यकताओं के अनुकूल जीव की संरचना और उसके व्यवहार में कोई भी लाभकारी परिवर्तन होने की प्रक्रिया या दशा। 2. किसी उद्दीपन के लगातार यथा स्थिति में बने रहने की दशा में ऐंद्रिय अनुभवों की तीव्रता, सुस्पष्‍टता या प्रकृति में होने वाला परिवर्तन।

Adaptometer
अनुकूलनमापी
ऐंद्रिय अनुकूलन के समय संवेदनशीलता की सीमा कितनी बढ़ती या कितनी घटती है इसकी माप करने वाला यंत्र।


logo