logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Direction graph
दिशा आलेख
दिशाएं प्रदर्शित करने वाला आलेख उदाहरणार्थ पवनारेखा इसे तारा ग्राफ भी कहते हैं ।
A graph indicating dirctions e.g. this is also known as star graph.

Direct method of cotouring
समोच्चरेखण प्रत्यक्ष विधि
किसी क्षेत्र में प्रत्यक्ष रूप से अपेक्षित समोच्चरेखा के बिन्दुओं के निर्धारण की विधि । इन बिन्दुओं का प्लेन टेबुल या जरीब या चंक्रम द्वारा सर्वेक्षण कर लिया जाता है ।
It is the method of locating the points of the required centres directly in the field. These points are then surveyed by either travrsing or by chain survey and plane table.

Distance
दूरी
आवकाश में दो वस्तुओं, पृष्ठों रेखाओं या बिन्दुओं के मध्य विलगाव की मात्रा या अंश जो उनको जोड़ने वाले निकटतम पथ पर मापी गई है ।
The degree or amount or separation between two points, lines, surfaces or objects in geometrical space measured along the shorters path joining them.

Distance isopleth map
दूरी सममान रेखा मानचित्र
इस प्रकार के मानचित्र की रचना सर्वप्रथम एल.डी.स्टेम्प महोदय ने की थी । ऐसे मानचित्र में रेखाएं क्रमशः रेलमार्ग अथवा सड़क से 5 मील से अधिक दूरी वाले क्षेत्रों को इंगित करने के लिए खींची जाती है और इस प्रकार के निश्चित क्षेत्रों को काले रंग से रंजित किया जाता है ।
This type of map was constructed by L.D. stamp. In such maps the lines are drawn to indicate areas more than five miles from either Railway or road respectively. The areas thus defined were filled in black.

Distortion
विरूपण विकृति
रूप, आकृति तरंग रूप आदि मे कोइ परिर्वतन उदाहरण के लिए किसी सही आकृति का परिवर्तित रूप ।
Any change in the shape, figure, wave - form etc. e.g. deformation of the correct figure.

Distribution map
वितरण मानचित्र
वह मानचित्र जो किसी विशिष्ट तत्व के भौगोलिक विन्यास को दर्शाता है ।
A map which shows the geographic arrangement of specific phenomena.

District map
जिला (जनपद) मानचित्र
एक प्रकार का प्रशासनिक मानचित्र जो किसी जिले (जनपद) और उसको लघु इकाइयां तहसीलों को दर्शाता है और उनसे संबद्ध आवश्यक सूचनाएं देता है ।
A type of administrative map which gives information about district and its smaller units (tehsil).

Divide (water shed)
जल विभाजक
नदी - अपवाह क्षेत्रों के मध्य भूमि का उच्चतम भाग
The highest part of land between two drainage - areas.

Divided circle
विभाजित वृत्त
एक आरेखीय युक्ति जिसके अंतर्गत किसी वृत्त को अलग अलग त्रिज्या खंडों में विभाजित किया जाता है और प्रत्येक त्रिज्या खंड प्रदर्शित किए जाने वाले मान के अनुपात में बनाया जगता है । इन त्रिज्या खंडों को अलग अलग ढंग से रंजित किया जा सकता है ।
A diagrammatic device where by a circle is divided into sectors each of which is proportional in size to the value it represents. The several categories can be shaded & labelled.

Divided rectangel
विभाजित आयत
विशेष प्रकार का आलेख जो आमतौर पर दण्डालेखों की भांति बनाया जाता है । यह मानों को अनुपाती लम्बाई के द्वारा निरूपित करता है और यदि इसको तुलनात्मक अध्यय़नों के लिए बनाया जाता है तो दो या अधिक चतुर्भुजों को प्रतिशत के आधार पर विभक्त कर दिया जाता है ।
These are generally drawn like bar graphs, proportional in length to the volume they represent or where comparisons are involved, two or identical rectangles, may be divided on a percentage basis.


logo