logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Day
दिन
वह अवधि जिसके दौरान पृथ्वी अपने अक्ष पर सामान्य रूप से एक चक्कर पूरा करती है ।
It is the time during which the earth normally rotates around its axis.

Dead ground
अदृश्य भूमि
किसी क्षेत्र में किसी भू आकृति की रूकावट के कारण किसी विशिष्ट स्थान से दृष्टिगोचर न होने वाली भूमि ।
An invisible land due to the obstruction of any feature in an area.

Deep - etch process
गभीर निक्षारण प्रक्रम
पाजिटिव मूलारेख (आरिजिनल) से मुद्रण प्लेट तैयार करने का प्रक्रम, जिसके अंतर्गत प्लेट में बिम्ब निक्षारित होकर तैयार हो जाता है ।
The process of preparing printing plate from positive original in which the image is etched into the plate.

Degree
अंश
(क) किसी वृत के 1/360 वे भाग के बराबर कोणीय मापन की इकाई ।
(ख) अक्षांश और देशान्तर के कोणीय मापन की इकाई ।
(A) The unit of angular measurement equal to 1/360th part of a circle. (B) The unit of angular measurement of latitude and longitude.

Degree sheet
एकांशी शीट
वह मानचित्र जो उस क्षेत्र को निरूपित करता है जिसकी रचना अक्षांस के एक अंश क्षेत्र और देशांतर के एक अंश क्षेत्र द्वारा होती है ।
A map which covers an area of 1 latitude by 1 of longitude.

Deletion guide
विलोपन निर्देशिका
धूसर वर्ण का एक अश्म मुद्रणीय प्रूफ जिस पर कोई सर्वेक्षक नहीं पाये जाने वाले दितैलों को हरे रंग से प्रकट करता है ।
A lithographic proof in grey on which a surveyor engaged on revision survey inks up in green, details which are found to be non - existent or out of position.

Delineation
चित्रण
रेखाओं, आरेखों या रेखाचित्रों के द्वारा चित्रित या निरूपित करने का कार्य जैसे किसी सीमा का निरूपण ।
The act of describing or representing by lines, diagrams or sketches e.g. delineation of a boundary.

Delineator
चित्रकार
वह व्यक्ति जो चित्र अंकित करने का कार्य करता है ।
One that delineates.

Demarcation
सीमांकन
सीमा संरेखित करने अथवा स्थापित करने का कार्य ।
The act of marking off or setting out alignment.

Dendrogram
द्रुमारेख
आंकड़ों के वर्गीकरण में प्रयुक्त किया जाने वाला ऐसा आरेख जिसके द्वारा परस्पर संबंधों और सहचर्यों को आरेखीय रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है । ऐसे आरेख में शाखायुक्त ब्यौरों का प्रतिरूप तैयार हो जाता है इसलिए इसका नाम सहलग्नता वक्ष पड़ गया है ।
A diagram used in the classification of data to bring out associations & relationships in diagrammatic form, the result is a pattern of branching detail, hence the alternative name `linkage tree`.


logo