logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Cross- levels
अनुप्रस्थ पाणसल
मुख्य रेखा के समकोणों पर लिए गए वे तल जिनसे मुख्य रेखा के दोनों ओर स्थित प्रदेश की प्रकृति का पता चल जाये । उससे सर्वेक्षक को किसी स्थान के अनुप्रस्थ परिच्छेद का आलेखन करने में सुविधा होती है ।
These levels are taken at right angles to the direction of the mainline to determine the nature of the country across the main line. It enable the surveyor to plot the cross section of a place.

Cross profile (of a valley)
अनुप्रस्थ परिच्छेदिका (घाटी की)
वह परिच्छेदिका जो किसी नदी घाटी के आर पार अनुप्रस्थ रूप में खींची जाती है। यह घाटी तल पर लगभग जल धारा के समकोणों पर होती है।
A profile drawn traversely across a river valley roughtly at right angles to the stream on its floor.

Cross-section paper
आलेख पत्र
ऊर्ध्वाधर एवं क्षैतिज रूप से वर्गों में विभक्त कागज जिसका उपयोग ड्राइंग आदि बनाने में किया जाता है । इसे ग्राफ पेपर भी कहते हैं ।
Paper ruled vertically & horizontally in squares (as for drawings or plans). It is also known as graph paper.

Cross staff
क्रास स्टॉफ
एक सर्वेक्षण उपकरण जिसमें एक दण्ड पर एेसा फ्रेम लगा होता है जिसमें परस्पर समकोण पर दो दर्श छिद्र होते है।
A surveying instrument consisting of a staff surrmounted with a frame carrying two pairs of sight at right angle.

Crow - quill
क्रोक्विल
एक प्रकार का निब जिसका उपयोग सूक्ष्म आरेखण के लिए किया जाता है ।
A type of nib used for fine work.

Cultural features
सांस्कृतिक आकृतियां
मनुष्य द्वारा धरातल पर निर्मित विभिन्न आकृतियां ।
Man- made features on the earth's surface.

Cultural symbol
सांस्कृतिक प्रतीक
भू-पृष्ठ पर उपस्थित मानव निर्मित आकृति को किसी मानचित्र पर निरूपित करने वाला प्रतीक
A symbol used on a map for respresenting man - made feature on the surface of the earth.

Cumulative errors
संचयी अशुद्धियां
वे अशुद्धियां जो सदैव एक ही दिशा में होती हैं, अर्थात वे जो सदा घनात्मक या ऋणात्मक हैं । इनको संचयी अशुद्धियां भी कहते हैं ।
errors which are always in the same direction i.e. errors which are always positive or always negative sometimes known as cumulative errors.

Curvature & refrection
वक्रता एवं अपवर्तन
पृथ्वी की वक्रता के कारण जो त्रुटि होती है वह वास्तविक क्षैतिज रेखा तथा तल - रेखा के बीच का अन्तर है । इसके कारण कोई पिण्ड अपनी वास्तविक स्थिति से नीचा प्रतीत होता है, जबकि अपवर्तन में कोई पिंड अपनी वास्तविक स्थिति से ऊंचा प्रतीत होता है । अपवर्तन - संशोधन, वक्रता से हुई त्रुटि का लगभग 1/7 होता है ।
The error due to curvature is the difference between a truly horizontal line and a level line. It makes the body appear lower than what it really is, while refraction make the body appear higher than what it really is. Refraction correction is about 1/7 of the error due to curvature.

Cusum chart
संचयी योग चार्ट
एक प्रकार का आलेख जिसके अंतर्गत संचयी योग तकनीकों का उपयोग उन अनेक ढाल - कोणों के विश्लेषण में किया जाता है जो किसी ढाल परिच्छेदिका - रेखा के साथ नियमित दूरियों पर बने हैं ।
A diagram is which cumulative sum technique are used to analyse a series of slope - angles produced at regular distances along a slope - profile - line.


logo