logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Contour-line map
समोच्चरेखा मानचित्र
वह मानचित्र जिसमें केवल समोच्चरेखाएं ही प्रदर्शित की जाती है ।
A map which delineates only contour - lines.

Contour original
समोच्चरेखा मूलारेख
समोच्च रेखाओं तथा अन्य मदों को निरूपित करने वाला सुरेखित मूलारेख जिस पर समोच्च रेखाएं भूरे रंग की खींची होती हैं । ऐसे सभी प्रकाशित मानचित्रों पर उच्च पहाड़ी प्रदेशों में पाये जाने वाली हिमाकृतियों को नीले रंग मे प्रदर्शित किया जाता है ।
A fair drawn original representing contours and other items which appear in brown on the published map. It will also show snow features in high hill country which will be in blue in all the published maps.

Contour pen
समोच्चरेखा पेन
वक्र रेखाओं को खींचने का एक घूमने वाला पेन ।
Swivel pen used for drawing curved lines.

Contour value
समोच्च रेखांक
विशिष्ट समोच्च रेखा से संबद्ध वह संख्या जो आधार तल से उसकी तुंगता बताती है ।
A number associated with a particular contour indicating its altitude above datum.

Controlled mosaic
नियंत्रित मोजेक
वह मोजेक जो उन फोटो चित्रों से तैयार किया जाता है जिनको शोधित एवं अनुपातिक किया जा चुका है। जिस पैमाने पर फोटो को अनुपातिक किया जाता है उसी पैमाने पर क्षैतिज नियंत्रण अंकित किया जाता है।
Mosaic prepared from the photographs which have been rectified and ratioed. Horizontal control points are plotted at the same scale as ratioed photo scale.

Conventional Projection
रूढ़ प्रक्षेप
एक प्रकार का मानचित्र प्रक्षेप, जो किसी गणितीय सूत्र के अनुसार तैयार किया जाता है तथा जिसका चयन किसी गुण को प्रर्दशित करने के उद्देश्य से किया जाता है। यह संदर्श प्रक्षेप से भिन्न होता है।
A type of map projection constructed according to a mathematical formula. It is not a perspective projeciton. The formula is selected to presserve some particular property.

Conventional Sign
मानक चिह्न
मानचित्र पर किसी तत्व को प्रर्दशित करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला चिह्न। जब कभी भी मानचित्र का पैमाना इस प्रकार का होता है कि यह तत्व पैमाने के अनुसार प्रकट नही किया जा सकता तो यह मानक चिह्न एक अक्षर या प्रतीक हो सकता है।
A standard sign used on a map to indicate a particular feature, wherever the scale of map is such that this feature can not be drawn to scale, it may be a letter or a symbol.

Convergency of meridians
याम्योत्तर अभिसृति
दो याम्योत्तरों के वृहतवृत्तों के तलों के बीच बना कोण
An angle between the planes of great circles of two meridians

Convex slope
उत्तल ढाल
जब समोच्चरेखाएं किसी शीर्ष के अलावा किसी अन्य स्थान की ओर अधिकतम निकट होती है, तो इस प्रकार के ढाल को उत्तल ढाल कहते है।
When the contours are closest at any other point than the top, e.g. when the space between the contours decreases towards the lower ground, the slope is known as convex.

Co-ordinate Paper
निर्देशांक कागज
एक एेसा ग्राफ पेपर जिसका उपयोग परिच्छेदिकाओं आरेखों तथा मानारेखों के बनाने तथा मानचित्र क्षेत्रों को मापने मे किया जाता है।
A graph paper used to make profiles, diagrams and cartograms and to measure map areas.


logo