logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Composite profile
मिश्र प्रोफाइल
उच्चावच के किसी क्षेत्र के उस पृष्ठ को दिखाने के लिये रचित परिच्छेदिका जो अनन्त दूरी से शिखर तलों के क्षैतिज समतल मे दिखाई पड़ता है । इस प्रकार समतल परिच्छेदिकाओं की सीरिज के उच्चतम बिंदु ही इसमें दिखलाए जाते हैं ।
A profile constructed to represent the surface of any area of relief, as viewed in the horizontal plane of the summit levels from an infinite distance and including only the highest points of a seried of parallel profiles.

Compound areal distribution
मिश्र क्षेत्रीय वितरण
किसी क्षेत्र मे संयुक्त तत्वों का वितरण ।
The distribution of compound elements of a particular area.

Compound graph
मिश्र आलेख
देखिएः पट्टिका ग्राफ ।
See : band graph.

Compound levelling
मिश्र तलेक्षण
जब उन बिंदुओं के तलों को निर्धारित करने की आवश्यकता होती है जो एक दूसरे से अत्यधिक दूरी पर होते हैं, और जब तल को बारंबार बदलने की आवश्यकता पड़ती है तो ऐसी स्थिति में किए गए तलेक्षण को मिक्ष तलेक्षण कहते हैं ।
When it is desired to determine levels of points situated very far apart from each other and where the level is required to be shifted every time it is called compound levelling.

Compound line graph
कम्पाउन्ड लाइन ग्राफ / मिश्र रेखालेख
देखिएः पट्टिका ग्राफ ।
See : band graph.

Computation
आभिकलन
आंकड़ों के विश्लेषण की प्रक्रिया ।
The act of analysis of figures.

Concave slope
अवतल ढाल
जब समोच्च रेखाएं किसी शीर्ष के निकट परस्पर अधिक समीप होती हैं और नीचे की ओर दूर - दूर होती हैं, तो ऐसे ढाल को अवतल ढाल कहते हैं ।
When the contours are close together near the top of the hill and further apart downwards such slope is known as concave slope.

Concentric circle
संकेन्द्र वृत्त
एक ही केन्द्र से विभिन्न अर्धव्यासों से खींचे गए वृत्त ।
The circles drawn with different radiu from the same centre.

Conformal
अनुरूप
एक समान रूप अथवा आकृति का ।
Of the same form or shape.

Coaformal projection
अनुरूप प्रक्षेप
प्रक्षेप का एक वर्ग जिसमें किसी विशिष्ट छोटे क्षेत्र की आकृति वैसी ही बनी रहती है और प्रत्येक दिशा में पैमाना समान रहता है । तथा प्रत्येक बिंदु के चारों ओर के कोण यथार्थतः निरूपित रहते हैं । इसे यथाकृतिक प्रक्षेप भी कहते हैं ।
A class of projection in which the shape of a specifie area remains true of the scale and same in each direction. The angles around a point are accurately represented. This is also known as orthomorphic projection.


logo