logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Maanachitravijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Cartography
मानचित्र विज्ञान / मानचित्र कला
व्यापक अर्थ में मानचित्र तैयार करने के वे सभी प्रक्रम जिसमें भूमि सर्वेक्षण से लेकर मानचित्र मुद्रण तक के सभी प्रक्रम सम्मिलित है । सीमित अर्थ में मानचित्रों तथा चार्टों को तैयार करने की कला ।
In its widest source, the whole series of processes of map making, from an actual survey of the ground to printing the map in a more limited sense, the drawing of a map.

Cartography atlas
एटलस मानचित्रविज्ञान
एटलस तैयार करने से संबंधित मानचित्रविज्ञान की एक शाखा ।
The branch of Cartography, concerned with the making of atlases.

Cartogarphy globe
ग्लोब मानचित्रविज्ञान
ग्लोब तैयार करने से संबंधित मानचित्रविज्ञान की एक शाखा ।
The branch of cartography concerned with the making of globes.

Cartography mathematical
गणितीय मानचित्रविज्ञान
मानचित्रविज्ञान की वह शाखा जिसका संबंध मानचित्र निर्माण के गणितीय आधार, विशेष तौर पर मानचित्र प्रक्षेपों के अध्ययन से है ।
That branch of cartography concerned with the mathematical basis of map making, particularly the study of map projections.

Cartography military
सैन्य मानचित्र विज्ञान
सैन्य आपूर्ति के लिए अथवा सैन्य एजेंसियों द्वारा मानचित्र तैयार करना ।
The making of maps by military agencies or to meet military needs.

Cartography, Official
सरकारी मानचित्रविज्ञान
सरकारी एजेंसियों द्वारा कार्यालय उपयोग के लिए मानचित्र निर्माण ।
The making of official maps by (or for ) government agencies.

Cartogaraphy, space
आकाश मानचित्रविज्ञान
मानचित्र कला की वह शाखा जिसमें अन्तरतारिकीय और अन्तरग्रहीय अन्तरिक्ष को संचित्रित किया जाता है ।
That branch of cartography concerned with the charting of interstellar and inter - planetary space.

Cartography, thematic
विषयात्मक मानचित्रविज्ञान
विषयात्मक मानचित्रों को बनाने की कला से संबंधित मानचित्र कला की एक शाखा ।
That branch of cartography concerned with the making of thematic maps.

Cartography, topographic
स्थलाकृति का मानचित्र विज्ञान
स्थलाकृतिक मानचित्र तैयार करने से संबंधित मानचित्रविज्ञान की एक शाखा ।
That branch of cartography concerned with the making of topographic maps.

Carttouche
कारतूश
किसी मानचित्र पर बना एक उपान्त पेनेल जो आमतौर पर सजावटी होता है और जिसके अन्तर्गत शीर्षक, मापनी तथा अन्य सूचना अंकित होती है ।
A planel on a map usually decorative, enclosing its title, scale and other information.


logo