logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

A B C countries
ए. बी. सी. देश. अ. ब. चि. देश अर्जेन्टीना, ब्राज़ील, चिली देशों के आद्यक्षरों से बना नाम। दक्षिणी अमेरिका के उक्त तीन राष्ट्रों ने इस महाद्वीप के देशों के पारस्परिक विवादों में प्रायः मध्यस्थता का कार्य किया।

A B C weapons
ए. बी. सी शस्त्रास्त्र, प. जै. रा. आयुध परमाणविक, जैवीय तथा रासायनिक आयुध जो जनसंहारक माने जाते हैं।

Abdication of an office/power
परित्याग, पद-परित्याग पद विशेषधिकारों, परमाधिकारों अथवा दावों का औपचारिक रूप से परित्याग। यह व्यक्तिगत होता है और पद-उत्तराधिकार संबंधी प्रचलित नियमों को प्रभावित नहीं करता।

Abolitionism
उन्मूलनवाद किसी प्रथा अथवा व्यवस्था (जैसे, दासप्रथा अथवा मृत्युदंड) के उन्मूलन का पक्षपोषक सिद्धांत।

Abolitionist
उन्मूलनवादी किसी प्रथा अथवा व्यवस्था (जैसे, दासप्रथा अथवा मृत्युदंड) के उन्मूलन में विश्वास करने वाला व्यक्ति अथवा व्यक्ति-समूह। संयुक्त राज्य अमेरिका में दासप्रथा के विरोधियों को उन्मूलनवादी कहा गया है क्योंकि ये लोग दासप्रथा को समूल नष्ट करना चाहते थे। इनमें से कुछ कानून द्वारा, कुछ नैतिक-मानसिक परिवर्तन द्वारा और कुछ राजनैतिक आंदोलनों अथवा बल प्रयोग के द्वारा इस लक्ष्य की प्राप्ति करना चाहते थे।

Aboriginal rights
1. आद्य अधिकार 2. आदिम अधिकार, आदिवासीय अधिकार 1. आद्य अधिकार : वे अधिकार जो मनुष्य को आदिम अवस्था में प्राप्त थे और जो किसी राज्य या सरकार की देन न होकर उनके जन्मजात अधिकार थे। 2. आदिम अधिकार, आदिवासीय अधिकार: आदिवासियों अथवा आदिम जातियों के अधिकार जो उन्हें आदिम परंपरा से प्राप्त हुए है और जिनका उद्देश्य उनके क्षेत्रीय, जातीय तथा सांस्कृतिक स्वरूप को सुरक्षित रखना है।

Abrogation
निराकरण, समाप्ति सक्षम अधिकारी अथवा अधिकरण (जैसे, विधान सभा आदि) द्वारा किसी विधि, अधिनियम या आज्ञप्ति द्वारा किसी विधि, अध्यादेश, संधि आदि का निरस्त किया जाना। संधियों की समाप्ति संबंधित पक्षकारों की सहमति अथवा संधि में निर्धारित प्रक्रिया अथवा अंतर्राष्ट्रीय विधि के नियमों के अनुसार की जा सकती है।

Absentec voting
अनुपस्थित मतदान किसी कारणवश मतदान केंद्र में जाकर मतदान करने में असमर्थ मतदाता द्वारा डाक से मतपत्र भेजकर मतदान में भाग लेना। प्रायः सैनिकों, राजनयिकों और कुछ विशिष्ट अधिकारियों को यह सुविधा प्रदान की जाती है। विभिन्न देशों में इसके विभिन्न नियम पाए जाते हैं।

Absolute coutraband
पूर्ण विनिषिद्ध (वस्तु) युद्ध में प्रयुक्त अथवा तदर्थ प्रयोजनीय वे पदार्थ जिनका युद्धकाल में गमनागमन किसी युद्धकारी राज्य द्वारा पूरी तरह विर्जित उद्घोषित किया गया हो। विशुद्ध रूप से युद्ध में काम आने वाली सभी ऐसी वस्तुएँ (जैसे, अस्त्र-शस्त्र एवं उपकरण आदि) जिनको शत्रु देश को ले जाए जाने पर युद्धकारी राज्य सार्वजनिक घोषणा द्वारा प्रतिबंध लगा सकता है।

Absolute dominion
पूर्ण आधिपत्य किसी क्षेत्र, प्रदेश या भूखंड विशेष पर निर्दवंदव, निर्बाध और निरंकुश स्वामित्व या प्रभुत्व होना।


logo