अकिलीज़-युक्ति
यूनानी विचारक जीनों की यह युक्ति कि यदि हम गति को संभव मान लें तो हम इस विसंगति के शिकार हो जाएँगे कि अकिलीज़, जो ग्रीस का सबसे तेज धावक है, अपने से कहीं मन्द कछुए को दौड़ में नहीं पकड़ पाएगा क्योंकि कछुआ जितनी दूरी तय कर चुका होगा उसके अनन्त विभाजन होंगे और अनन्त विभाजनों को अकिलीज़ कभी भी पार नहीं कर सकेगा। इसका अर्थ यह होगा कि गति असंभव है।
Acosmism
अविश्ववाद, अप्रपंचवाद
वह सिद्धांत जो भौतिक जगत् के अस्तित्व को स्वीकार नहीं करता।
Act
कृत, क्रिया
देखिए `action`।
Action
कर्म
प्रबुद्ध व्यक्ति द्वारा जानबूझकर सम्पादित कार्य (ऐच्छिक)
Active Courage
सक्रिय साहस
यूनानी नीतिशास्त्र में, वह साहस जो व्यक्ति को रास्ते की कठिनाइयों और कष्टों से या उनकी आशंका से अपने मार्ग से विचलित होने से रोकता है।
Activistic Idealism
क्रियात्मक प्रत्ययवाद
वह मत जो यह मानता है कि एक प्रत्यय दूसरे प्रत्यय को जन्म देता है।
Activity Theory
सक्रियता सिद्धांत
बर्कले इत्यादि दार्शनिकों का संकल्प शक्ति के आधार पर कारणता की व्याख्या करने वाला वह सिद्धांत कि कारण सक्रिय होकर ही कार्य को उत्पन्न कर सकता है।
Actual Entity
वास्तविक तत्त्व, अंत्य तत्त्व
व्हाइटहेड के अनुसार जगत् की अनेक आधारभूत सत्ताओं में से प्रत्येक जो जड़ स्वरूप न होकर लाइब्नित्ज़ के चिद् बिन्दुओं की तरह चित्स्वरूप तो है। किन्तु उनकी भाँति गवाक्षहीन न होकर परस्पर क्रिया-प्रतिक्रिया के द्वारा संबंधित है एवं परिवर्तनशील है।
Actual Idealism
क्रियाप्रत्ययवाद
1. वह दार्शनिक सिद्धांत कि संपूर्ण सत्ता सक्रिय तथा चिन्मय है, न कि जड़ और निष्क्रिय।
2. जेंटीले का मत जिसके अनुसार चिन्तन की क्रिया `शुद्ध क्रिया` है जो मानवीय अनुभव के जगत को उत्पन्न करती है।