वस्तुओं या सामग्रियों की इष्ट मात्रा जिसका निर्धारण सामग्री की लागत, उसके प्रयोग की अनुमानित दर, भंडारण एवं भंडारण सामग्री की लागत क़ीमत, सामग्री के आदेश व्यय तथा उपरिव्ययों की लागतों के आधार पर किया जाता हैं ।
economic planning
आर्थिक आयोजन
निर्दिष्ट समय के भीतर निश्चित ध्येयों की प्राप्ति के लिए आर्थिक शक्तियों का युक्तिपूर्ण कार्यान्वयन । इसका अर्थ है सीमित आर्थिक साधनों के वैकल्पिक उपयोगों की इस प्रकार व्यवस्था करना कि उनके द्वारा संतुष्टि अधिकतम बनी रहे । आर्थिक आयोजन के अंतर्गत किसी पूर्वनिश्चित ध्येय की प्राप्ति के लिए सीमित साधनों के संबंध में चुनाव करना पड़ता है । व्यक्ति, व्यापारिक फर्म और उद्योग भी अपने आर्थिक साधनों पर नियंत्रण रख सकते हैं परंतु इस प्रकार के नियंत्रण को मात्र व्यवसाय-प्रबंध या युक्तीकरण कहा जा सकता है । आधुनिक काल में आर्थिक आयोजन राज्य द्वारा किए गए आयोजन को ही कहा जाता है । राज्य इस प्रकार का नियंत्रण अर्थव्यवस्था के किसी एक अंग पर करे या समस्त अर्थव्यवस्था पर, इससे कोई अंतर नहीं पड़ता । आंशिक आर्थिक आयोजन प्रणाली का आश्रय प्रायः पूंजीवादी और मिश्रित अर्थव्यवस्थावाले देशों में लिया जाता है । पूंजीवादी देश मंदी और आर्थिक उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए कुछ विशेष प्रकार की आर्थिक नीतियाँ अपनाते है और मिश्रित अर्थव्यवस्था वाले देश अर्थव्यवस्था की आधारिक संरचना पर नियंत्रण रखते है । इससे विपरीत स्थिति साम्यवादी देशों की है । वहाँ सरकार संपूर्ण अर्थव्यवस्था पर नियंत्रण रखती है । इस प्रणाली को पूण आर्थिक आयोजन कहा जाता हैं ।
effective demand
प्रभावी माँग
किसी वस्तु के बाज़ार में निर्बाध रूप से और उचित क़ीमत पर उपलब्ध होने की स्थिति में, उस वस्तु की कुल माँग । प्रभावी माँग के पूरी होने पर किसी नए उद्यमी के बाज़ार में सफल होने की संभावना कम हो जाती है ।
ego state
अहम् अवस्था
देo transactional analysis.
electronic data processing (EDP)
इलैक्ट्रोनिक डेटा प्रक्रमण
देo automatic data processing.
electronic funds transfer system (s) (E.F.T.S.)
इलैक्ट्रोनिक द्रव्य हस्तांतरण प्रणाली (इo एफo टीo एसo)
वह कंप्यूटरित प्रणाली जो वित्तीय लेन-देनों का प्रक्रमण करती है तथा उससे संबंधित सूचनाओं का संचरण एवं दो पक्षों के बीच मूल्यों के विनिमय को संपादित करती हैं ।
endowment fund
धर्मस्व निधि
धर्मस्व से प्राप्त आय से निर्मित निधि । इस प्रकार की निधि विभिन्न प्रयोजनों के लिए बनाई जा सकती है । इसमें या तो दानदाता किसी प्रयोजन-विशेष के लिए इकमुश्त राशि दान कर देता है और फिर उसमें से नियमित रूप से खर्च होता रहता है या विभिन्न दानदाता नियमित रूप से दान करते रहते हैं ।
entity
सत्ता
कोई व्यक्ति या संगठन जिसका इपने आप में एक स्वतंत्र अस्तित्व हो ।
entrepreneur
उद्यमी
वह व्यक्ति जो नए उद्यम की अवधारणा और उसके विकास की प्रक्रिया का प्रारंभ करता है । ऐसा व्यक्ति प्रस्तावित उपक्रम की वित्तीयन से लेकर उत्पाद-वितरण तक सभी समस्याओं के समाधान का दायित्व ग्रहण करता है और उपक्रम की संपूर्ण जोखिम उठाता है ।
environmental scanning
पर्यावरण परिलोकन
व्यापारिक फर्में एक पर्यावरण के अंतर्गत कार्य करती हैं और इस पर्यावरण को प्रभावित करने वाली शक्तियाँ प्रायः बड़ी प्रबल होती हैं । फर्म के शीर्ष प्रबंधक बाह्य पर्यावरण का, और अन्य तलों के प्रबंधक उसके आंतरिक पर्यावरण का निरंतर अवलोकन करते रहते हैं । इसमें कोई संदेह नहीं कि इन प्रबल प्रबावी शक्तियों को स्वीकार करना, या उनकी उपेक्षा करना प्रबंधकों का अपना विवेकाधिकार होता है परन्तु वस्तुस्थिति यह है कि रणनीतियों का निर्धारण प्रबंधकों द्वारा किए जाने वाले पर्यावरण के प्रत्यक्षण पर निर्भर करेगा । पर्यावरण को प्रभावित करने वाली शक्तियाँ आर्थिक, सामाजिक, प्रौद्योगिकीय और राजनैतिक हो सकती हैं और ये अत्यधिक परिवर्तनशील होती हैं । पर्यावरण प्रत्यक्षण का प्रमुख उद्देश्य यही होता है कि इन परिवर्तनों के पथ पर नज़र रखी जाए और उसे कंपनी की नीतियों और रणनीतियों में उतारा जाए ताकि फर्म के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके । जहाँ ऐसे परिवर्तन, प्रबंधकों की राय में, फर्म पर प्रभाव नहीं डाल पाएँगे वहाँ वे उनकी उपेक्षा कर देते हैं ।