किसी विनिर्माणकारी प्रतिष्ठान के लेखा संभरण के समय वह माल जो पूरी तरह तैयार नहीं है अपितु विनिर्माण के किसी चरण में है । लागत लेखाकार इस प्रकार के माल का मूल्यांकन करते समय उसमें सामग्री और प्रत्यक्ष श्रम की लागत तथा अप्रत्यक्ष लागत का कुछ भाग जोड़ता है; तथापि कुछ परिस्थितियों में प्रक्रियाधीन माल की कुल लागत या बाज़ार क़ीमत (जो भी कम हो) के अनुसार मूल्यांकन किया जाता है ।
Work measurement
कार्य-मापन
विशेष तकनीकों की सहायता से इस बात का मापन कि एक श्रमिक कोई निर्धारित कार्य एक विशिष्ट स्तर के अनुरूप कितने समय में कर सकता हैं ।
देo time and motion study.
Workmen's compensation
कर्मकार क्षतिपूर्ति
कार्य के दौरान चोट या मृत्यु की दशा में श्रमिक या उसके परिवार को मिलने वाला भुगतान । इसकी अदायगी प्रायः कर्मकार प्रतिपूर्ति अधिनियम के अंतर्गत की जाती हैं ।
Work to rule
नियमनिष्ट कार्य
ऐसी स्थिति जिसमें कर्मचारी काम पर तो आते हैं पर नियम के पालन के बहाने काम को अनावश्यक या अनुचित रूप से टालते हैं या विलंब करते हैं। वस्तुतः यह एक प्रकार की आंशिक हड़ताल होती है जिससे उत्पादन में कमी आती है ।
(क) खेती से पैदा होने वाली चीज़ो का परिमाण ।
(ख) कर, शुल्क आदि से मिलने वाली रकम ।
(ग) निवेश के वर्तमान बाज़ार-मूल्य पर प्राप्त आमदनी की दर ।
Zero-base budgeting
शून्य-आधारित बजटन
इसके अंतर्गत बजट को प्रक्रिया शून्य प्रावधान से आरंभ की जाती हैं । संस्था को अपने प्रत्येक कार्यकलाप का औचित्य सिद्ध करना होता है । बजट प्रावधान के अंतिम निर्धारण से पूर्व यह भी ज्ञात करने का प्रयास किया जाता हैं कि यदि कार्यकलाप में एक निश्चित मात्रा में कमी करनी पड़ जाए तो उसका क्या प्रभाव पडेगा ।
दे0 budgeting.
Zoning
क्षेत्रन, क्षेत्र बनाना, क्षेत्रीकरण
उत्पाद की वसूली और वितरण-व्यवस्था को अधिक कुशल और सुचारू बनाने के लिए देश को विभिन्न क्षेत्रीय इकाइयों में बाँट देना ।