इसके अंतर्गत बजट को प्रक्रिया शून्य प्रावधान से आरंभ की जाती हैं । संस्था को अपने प्रत्येक कार्यकलाप का औचित्य सिद्ध करना होता है । बजट प्रावधान के अंतिम निर्धारण से पूर्व यह भी ज्ञात करने का प्रयास किया जाता हैं कि यदि कार्यकलाप में एक निश्चित मात्रा में कमी करनी पड़ जाए तो उसका क्या प्रभाव पडेगा ।
दे0 budgeting.
Zoning
क्षेत्रन, क्षेत्र बनाना, क्षेत्रीकरण
उत्पाद की वसूली और वितरण-व्यवस्था को अधिक कुशल और सुचारू बनाने के लिए देश को विभिन्न क्षेत्रीय इकाइयों में बाँट देना ।