logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

export house (=export merchant house)
निर्यात-गृह (निर्यात व्यापारिक-गृह
निम्नलिखित में से एक या एक से अधिक रूप में निर्यात व्यवस्था करने वाला प्रतिष्ठानः (क) निर्यात व्यापारी के रूप में कार्य करते हुए, विनिर्माता से सीधे वस्तुएँ क्रय करके उनका विक्रय ; (ख) विनिर्माता के निर्यात विभाग या अभिकर्ता के रूप में कार्य करते हुए निर्यात बिक्री प्रबंधन और विदेशी क्रेता का साख जोखिम, भौतिक और लिपिकीय कार्य, वस्तुओं का स्वदेश या विदेश में स्टाक रखना तया निर्यात औपचारिकताएँ और बिक्री पश्चात् सेवाओं का दायित्व लेना ; (ग) विदेशी क्रेता के लिए माल लदान, बीमा, आदेश की प्रेषण और प्रोत्साहन तथा क्रेता की ओर से वित्तीय संविदा आदि करना ।

express warranty
व्यक्त आश्वस्ति
विक्रेता द्वारा अपनी वस्तु की बिक्री के लिए किसी उपभोक्ता को यह विश्वास दिलाना कि उसकी वस्तु उत्तम, लाभदायक या उचित मूल्य की है ताकि वह व्यक्ति उसे क्रय कर सके । उपभोक्ता विक्रेता से यह अपेक्षा करेगा कि विक्रेता अपनी अभिव्यक्त आश्वस्ति का अनुपालन करेगा अन्यथा उपभोक्ता क्षतिपूर्ति का अधिकारी होगा ।

ex-rights
अधिकार रहित
नवीन शेयर पूंजी के निर्गमन की दशा में शेयरधारी जब अपने पुराने शेयरों का विक्रय कंपनी द्वारा घोषित एक तिथि के पश्चात् करेंगे तो ऐसे शेयरों के क्रेता को कंपनी की नवीन अंश पूंजी में क्रय किए गए शेयरों के आधार पर अधिमान्य शेयरों के आवंटन कराने का अधिकार नहीं होता है ।

external audit
बाह्य लेखा परीक्षा
संगठन द्वारा नियोजित आंतरिक लेखापरीक्षा से भिन्न वाहरी लेखा परीक्षकों द्वारा की गई स्वतंत्र लेखापरीक्षा।

facilities management
सुविधा प्रबंध
विनिर्माण की प्रक्रिया को सुकर करने और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य से भौतिक साधनों जैसे संयंत्रों, कार्मिक, सामग्री, शक्ति और ईंधन की समुचित व्यवस्था करना ।

factoring
लेनदारी-लेखा-क्रय
1. खाता ऋणों को वसूली सेवाकर्ताओं को साँप देने की व्यवस्था । यह वसूलीकर्ता सामान्यतः ऋण देय तिथि पर भुगतान करने की गारंटी करता है, साथ ही वह साखपात्रता और ऋण वसूली सेवा भी प्रदान करता हैं । 2. बैंकिंग के क्षेत्र में किसी बैंक के किश्त-ऋण विभाग सामान्यतथा अपनाई जाने वाली वह प्रणाली जिसमें 12 माह के ऋण की परिपक्वता से पूर्व लौटाए या जमा किए जाने वाले ब्याज की मात्रा की गणना की जाती है । 3. निर्धारित तिथि से पूर्व फर्म द्वारा प्रायः बट्टे पर लेनदारी खातों की बिक्री ।

factoring company
आढ़तिया कंपनी
1. वह फर्म या कंपनी जो स्वयं विनिर्माण कार्य नहीं करती अपितु विनिर्माता के थोक विक्रेता या अभिकर्ता के रूप में कार्य करती है । 2. ऐसा वित्त-गृह जो फर्मों से लेनदारी लेखे खरीद लेता है और साख नियंत्रण बिक्री लेखाकरण तथा ऋण वसूली की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेता हैं ।

factor rating
कारक क्रम-निर्धारण
निष्पादन मूल्यांकन तथा कार्य मूल्यांकन की तकनीक जिसके अनुसार प्रबंधकों का कुछ ऐसे कारकों में क्रम-निर्धारण किया जाता है जिनका उनमें होना वांछनीय है और हो भी कि उन्होंने इन कारकों में किस सीमा तक सफलता हासिल कर ली हैं ।

fair trade
सद्व्यापार
वह धारणा जिसके अंतर्गत उत्पादक, वितरक एवं खुदरा व्यापारी अपनी वस्तुओं की उचित क़ीमत, गुणवत्ता तथा वस्तु की यथेष्ट पूर्ति को सुनिश्चित करते हैं।

farmout
बाह्य विनिर्माण
विनिर्माताओं द्वारा अपने उत्पाद के किसी अंश को अन्य विनिर्माताओं से तैयार करवाना । यह व्यवस्था प्रायः बड़े विनिर्माताओं द्वारा छोटे और आनुषंगिक उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए की जाती हैं ।


logo