logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

leader match approach
नेतानुकूल उपागम
देo contingency model.

lead time
अग्रता अवधि
किसी निर्णय और उस निर्णय के क्रियान्वयन पर कार्य के पूरा हो जाने के बीच की आवश्यक अवधि, जैसे इस्पात कारखाना स्थापित करने के निर्णय और इस्पात कारखाने के बन कर तैयार हो जाने के बीच का आवश्यक अंतराल ।

learning curve
अधिगम वक्र
अधिगम वक्र का सिद्धांत इस ज्ञान पर आधारित होता है कि जैसे-जैसे श्रमिक अपने काम में अनुभवि होता जाता है उसके द्वारा किसी भी कार्य विशेष पर लगाया जाने वाला समय कम होता जाता है । इसकी सहायता से बढ़ते हुए उत्पादन और इकाई लागत की कमी के संबंध का पूर्वानुमान, कम से कम प्रारंभिक कुछ समयावधि में तो लगाया जा सकता है । अन्य प्रयोजनों के साथ-साथ इस तकनीक का प्रयोग क्रय प्रबंध तथा विक्रेता मूल्यांकन के क्षेत्रों में किया जाता हैं।

lease
पट्टा
वह संविदा जिसमें भूमि, स्थान, संरचना या उपस्कर का स्वामी एक आवधिक पट्टा राशि लेकर उस संपत्ति के उपयोग का अधिकार पट्टेदार के हक में हस्तांतरित कर देता है । इस प्रकार के पट्टे अल्पकाल के भी होते हैं और दीर्घकाल के भी हैं ।

let the buyer beware
क्रेता सावधान, देख के खरीदो
देo caveat emptor.

let the seller beware
विक्रेता सावधान, देखकर बेचो
देo caveat venditor.

leverage
उत्तोलन
जब किसी कंपनी की पूंजी संरचना का बड़ा भाग ऋण पत्रों, दीर्घावधि ऋणों अथवा अधिमान्य अंशों के रूप में हो तो इसका प्रति ईक्विटी शेयर की आमदनी पर जो प्रभाव पड़ता है उसे उत्तोलन की प्रक्रिया कहते हैं। जब ऋण पर देय ब्याज की तुलना में आय अधिक हो तो यह अनुकूल होता है और विपरीत अवस्था में प्रतिकूल होता है।

liabilities
देयता, दायित्व
1. (सामान्य) किसी वायदा पूर्ति के लिए बंधा होने की स्थिति अर्थात् ऐसा वायदा जिसे पूरा करना लाजमी है। 2. (लेखाविधि) किसी व्यक्ति, प्रतिष्ठान अथवा कंपनी की अपने लेनदारों और पूर्तिकर्त्ताओं के प्रति देनदारी।

licence
अनुज्ञप्ति, लाइसेंस
1. सरकार अथवा अन्य सक्षम प्राधिकरण द्वारा किसी व्यक्ति, फर्म अथवा प्रतिष्ठान को कोई ऐसा व्यापार, व्यवसाय अथवा उद्योग स्थापित करने के लिए दिया गया अनुमति-पत्र जो किसी क़ानून द्वारा प्रतिबंधित है या जिसका किसी क़ानून से नियमन किया जाता है । यह अनुमति-पत्र अहस्तांतरणीय होता हैं । 2. पेटेंट के स्वामी द्वारा अपनी वस्तु, प्रक्रिया या डिजाइन आदि को प्रयोग में लाने, बनाने अथवा बेचने के लिए कुछ शर्तों अथवा प्रतिबंधों के साथ किसी अन्य व्यक्ति अथवा फर्म को दिया गया अधिकार ।

life style
जीवन शैली
संपूर्ण समाज अथवा उसके वर्ग विशेष की ऐसी विशेषताएँ जैसे रहन-सहन, खानपान आदि जो उसे अन्य वर्ग से पृथक करती हैं, उसकी जीवन शैली कहलाती हैं।


logo