logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

job rotation
कार्य आवर्तन
कार्मिक का एक कार्य से उसी उद्यम के उसी स्तर के किसी अन्य कार्य पर स्थानांतरण ताकि पदोन्नति से पूर्व वह कार्मिक उद्यम के ज्यादा से ज्यादा कार्यकलापों का अनुभव प्राप्त कर सके।

job satisfaction
कार्य संतुष्टि
कार्मिक को दिए कार्य की प्रकृति और परिवेश से मिलने वाली संतुष्टि । इसमें कार्य की परिस्थितियाँ और उसकी अपनी आवश्यकताओं, इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति आदि तत्व शामिल होते हैं ।

job security
नौकरी सुरक्षा
किसी कार्मिक की अपनी नौकरी से न हटाए जाने के बारे में आश्वस्त होने की भावना ।

joint cost
संयुक्त लागत
अनिवार्य रूप से एक साथ विनिर्मित होने वाली दो या दो से अधिक मदों या वस्तुओं की लागत ।

keyed advertising
कुंजी विज्ञापन
किसी विशिष्ट विज्ञापन माध्यम की प्रभाविता ज्ञात करने के विचार से उस विज्ञापन के साथ दिए गए कूपन आदि पर संकेत (कोड) शब्द दे देना ताकि संगठन के पास आने वाले कूपनों की संख्या से यह मालूम हो सके कि कितने लोग उक्त विज्ञापन से आकर्षित हुए हैं ।

kite flying
निभाव हुंडी करना
किसी पक्ष द्वारा अपने जरूरतमंद मित्र की आर्थिक सहायता करने के उद्देश्य से उसे अपने ऊपर हुंडी करने की अनुमति देना, जिसे वह बाद में भुनाकर धन प्राप्त कर लेता है । यह पारस्परिक भी हो सकता है ।

last in first out (LIFO)
क्रय-उत्क्रम मूल्यन विधि, अंतिम आवक प्रथम जावक मूल्य विधि, लिफो विधि
माल के मूल्यन की एक विधि जिसके अंतर्गत यह माना जाता है कि जो माल आखिर में खरीदा गया है, सबसे पहले वही बिका है । अतः शेष माल का मूल्यांकन उससे पहले की खेपों के खरीद मल्य पर आधारित होता है ।

lateral combination
पार्श्विक सम्मिलन
कंपनियों का ऐसा संयोजन जिसके अंतर्गत विभिन्न उद्योगों में कार्यरत कंपनियाँ एक साथ मिल जाती हैं। जैसे सिगरेट कंपनी, पेय-पदार्थ कंपनी तथा जहाजी कंपनी का एक साथ मिलना ।

lateral communication
पार्श्विक संप्रेषण
विभाग की गतिविधियों के संबंध में अन्य विभागों को सीधे ही जानकारी का संप्रेषण ।

lay off
जबरी छुट्टी, काम बंदी
नियोक्ता की सामर्थ्य से बाहर के कारणों से उत्पन्न कार्याभाव की स्थिति जिसमें वह अपने कर्मचारियों को कार्य प्रदान करने में असमर्थ हो । यह काम बंदी अस्थायी होती है और इसमें औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947 के अधीन कर्मचारियों को मुआवजे देने की व्यवस्था भी है ।


logo