वह संगठन जिसके आकार के बड़े होने के कारण या कार्यों अथवा उद्देश्यों की विषमता के कारण रेखीय निर्णताओं के अतिरिक्त परामर्श देने वाले कर्मचारी भी होते हैं ।
line function
रेखीय निर्णेता कार्य
संगठनात्मक पदस्थितियों में प्राधिकार का वह संबंध जिसमें प्रबंधक अधीनस्थों से अपने आदेश का अनुपालन करवाते हैं और इनकी गतिविधियों के प्रति उत्तरदायी होते हैं । ये संगठन की उन प्रमुख गतिविधियों का प्रबंध करते है जिनके लिए संगठन की स्थापना की गई है ।
line of command
समादेश पथ
संगठन में उन स्तरों का अनुक्रम जिसमें से होकर मुख्य कार्यकारी की हिदायतें नीचे किसी विशेष कार्मिक तक पहुँचती हैं ।
line of credit
साख रेखा
बैंक और ग्राहक के बीच एक अनुबंध जिसके अधीन बैंक उसे निर्धारित राशि तक किसी निश्चित समय के लिए उधार देने को राजी हो जाता है । यदि उस समयावधि में उधार लेने वाले व्यक्ति की वित्तीय स्थिति में परिवर्तन हो जाए या वह अनुबंध में वर्णित उद्देश्य के लिए साख रेखा का उपयोग करने में असफल हो तो बैंक उधार देने से मना कर सकता है । ग्राहक को स्वीकृत सीमा तक आवश्यकतानुसार उधार लेने की स्वतंत्रता होती है और उसे ब्याज उसी राशि पर देना पड़ता है जो उधार ली गई हैं ।
liquid asset
तरल परिसंपत्ति
प्रतिष्ठान के पास मौजूद नक़दी, बैंक-शेष और सरलता से नक़दी में बदली जा सकने योग्य परिसंपत्तियाँ, जैसे, प्रतिभूतियाँ, प्राप्य बिल आदि । इसमें माल का मूल्य शामिल नहीं किया जाता । इस प्रकार, चालू परिसंपत्ति के मूल्य में से माल का मूल्य घटा दें तो प्रतिष्ठान की तरल परिसंपत्तियों का मूल्य निकल आता हैं ।
liquidating dividend
परिसमापन प्राप्तांश
किसी प्रतिष्ठान के बंद होने पर घोषित वह दर जिसके अनुसार परिसंपत्तियों को बेचने और दायित्वों के चुकता करने के बाद अवशिष्ट राशि को शेयर धारकों में वितरित किया जाता हैं ।
liquidity
तरलता
नक़दी या उससे मिलती-जुलती परिसंपत्तियों की सहायता से देयताओं का भुगतान करने का सामर्थ्य ।
long-range marketing planning
दीर्घावधि विपणन आयोजना
दीर्धावधि विपणन आयोजना एक ऐसी प्रक्रिया है जिसकी सहायता से कंपनी के भावी कार्यक्रमों और विपणन क्रियाओं के संबंध में सुनिश्चित परिमाप परिलक्षित किए जाते है । ये परिमाप कंपनी की आत्मछवि, उसके उद्देश्यों की उपलब्धि के निमित्त बनाए गए विपणन कार्यक्रम और वे विधियाँ जिनके द्वारा आयोजना प्रयास की सफलता की सीमा का मापन किया जा सके, हो सकते हैं । ये प्रयास दीर्घावधि के लिए इसलिए किए जाते है क्योंकि कंपनी के शीर्ष प्रबंधकर्त्ता इस बात को भलीभाँति जानते है कि कंपनी की वार्षिक योजनाएँ तब तक सार्थक नहीं होंगी जब तक कि वे एक दीर्घावधि आयोजना के संदर्भ में न बनाई जाएँ । तर्क सम्मत तो यह है कि दीर्घावधि आयोजना की रचना पहले होनी चाहिए और वार्षिक योजना ऐसी दीर्घावधि योजना के प्रथम वर्ष का विस्तृत ब्यौरा हो ।
long term loan (debt)
दीर्घकालीन ऋण
वह ऋण जिसका भुगतान साधारणतया एक वर्ष से अधिक समय में करना हो।