निवेश और पिरामिडीकरण वित्तीय निवेश के क्षेत्र में एक ऐसी परिपाटी होती है जिसके अनुसार किसी पड़ते खाते की पुस्तक लाभों का बिना अतिरिक्त रोकड़ रकम लगाए हुए अतिरिक्त अंशों की खरीद में प्रयोग किया जाता है । ऐसा बहुधा उस समय होता है जबकि पड़ता (margin) की अपेक्षाएँ बहुत नीची होती है । उदाहरण के लिए एक व्यक्ति दस-दस रूपसे के 200 अंश 50 प्रतिशत रोकड़ पड़ता रखते हुए खरीदता है । यदि अंशों का मूल्य बढ़कर 15 रूपये हो जाता है तो ऐसे व्यक्ति का पड़ते खाते पर दायित्व तो एक हजार रूपये पर ही रहता है पर वह अंश 1500 रूपये अर्थात् 50 प्रतिशत अधिक उपलब्ध कर लेता है, और इसके लिए उसे कोई अतिरिक्त रोकड़ी रकम नहीं देनी पड़ती ।
investment company
निवेश कंपनी
एक ऐसी कंपनी जिसका उद्देश्य शेयर बेचकर अथवा अन्य निधियों द्वारा धन एकत्र कर दूसरी कंपनियों में लाभार्जन हेतु निवेश करना है । निवेश कंपनी अपने निवेश को यदि आवश्यकता हो तो बेच भी सकती हैं ।
issued capital
निर्गमित पूंजी, जारी पूंजी
अपनी अघिकृत पूंजी का वह भाग जिसे कंपनी ने निवेशकर्ताओं के समक्ष खरीदे जाने के लिए प्रस्तुत किया है ।
तुलo देo authorised capital/subscribed capital.
JIT (just in time)
जिट (बिल्कुल ठीक समय पर)
जापानी फर्मों में यह ऐसी बहु प्रचलित व्यवस्था है जिसके अधीन किसी उत्पाद के निर्माण में अपेक्षित सामग्री ठीक उसी समय उपलब्ध हो जाती है जब उसकी कारखाने में आवश्यकता होती है । इसका परिणाम यह होता है कि फर्मों को ऐसी सामग्री पहले से बड़ी मात्रा में खरीद कर रखने की आवश्यकता नहीं होती और भंडारण स्थान घिरते नहीं है और सामग्री को बनाए रखने की लागत तथा तत्संबंधी ब्याज भाड़े की रकम में भी भारी कमी होती जाती है । यह व्यवस्था दो तंत्रों पर आधारित होती है अर्थात् उत्पादन विधियाँ और कैन बैन (can ban) के नाम से जाने वाले सूचना तंत्र। दोनों ही अवधारणाएँ उस उद्देश्य को पूरा करने में सहायता करती है जिसके द्वारा पुर्जों और भागों की उचित संख्या उचित स्थान पर उचित समय पर उपलब्ध हो। कैन बैन तंत्र एक ऐसा जापानी सूचना तंत्र है जोकि सजातीयता के साथ हर प्रक्रिया में उत्पादन परिणामों का नियंत्रण करता हैं ।
job analysis
कार्य विश्लेषण
कार्य का वह विस्तृत अध्ययन जो स्पष्ट करता है कि किसी कार्य विशेष की क्या परिस्थिति है तथा उस कार्य के लिए किन-किन कार्मिक गुणों तथा अनुभवों की आवश्यकता है ।
job costing
कार्य लागत निर्धारण
ऐसी लागत निर्धारण पद्धति जिसके अंतर्गत लागत लेके संविदागत कार्यों या उत्पादन की मदों के अनुसार अलग-अलग रखे जाते हैं ।
job description
पद विवरण
किसी कार्य या पद के संबंध में ऐसा विवरण जिसमें पदनाम, वेतन, आवश्यक एवं वांछनीय योग्यताएँ और अनुभव, कार्य का स्वरूप एवं सन्निहित दायित्व, उन्नति की संभावनाएँ इत्यादि होते हैं ।
job enlargement
कार्यवर्धन
वह प्रक्रिया जिससे कर्मचारी की सन्तुष्टि के लिए उसके कार्य के क्षेत्र एवं दायित्वों में समस्तरीय वृद्धि की जाए ।
job enrichment
कार्य संवर्धन
वह प्रक्रिया जिसमें कर्मचारी को उच्चतर दायित्व सौंपे जाएँ और कार्य पर्यवेक्षण में ढील दे दी जाए ताकि वह अपने को अधिक कुशल एवं विश्वसनीय महसूस करे । कार्यवर्धन की तुलना में कार्य संवर्धन के परिणामस्वरूप कर्मचारी के कार्य क्षेत्र और दायित्वों में उर्ध्व स्तरीय वृद्धि होती हैं ।
job evaluation
कार्य मूल्यांकन
कार्यों के तुलनात्मक महत्वों को ठीक-ठीक आँकने के लिए दक्षता, दायित्व, अनुभव इत्यादि कारकों के आधार पर उनका विश्लेषण और निर्धारण । इसका उद्देश्य संगठन में एक संतुलित वेतन ढाँचे को स्वरूप प्रदान करना है ।