logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

indexing
सूचकांकन
पारस्परिक निधि या व्यक्तिगत निवेश सूची की एक निवेश तकनीक जिसमें इसकी धारित सामग्रियों को संगठित एवं तोलने का प्रयास किया जाता है जिससे यह शेयर बाजार के अन्य प्रमाणित सूचकांकों से भी अच्छी निष्पत्ति प्रदान कर सके ।

industrial development bank of india (IDBI)
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (भाoऔoविoबैंo)
भारत में उद्योगों की स्थापना, विकास और वित्तीयन करने वाली प्रधान संस्था भारतीय औद्योगिक विकास बैंक के नाम से जानी जाती है । इसकी स्थापना 1964 में हुई थी । भाoऔoविo बैंक ने बहुत-सी योजनाओं का वित्तीयन किया है । इनमें प्रत्यक्ष सहायता, सुलभ कर्ज, तकनीकी विकास निधि, औद्योगिक ऋणों का पुनर्वित्तीयन, बिलों का बट्टा करना, निर्यात वित्त एवं गारंटी, मूलभूत पूंजी के लिए सहायता, वित्तीय संस्थाओं के शेयरों और बांडों की खरीद शामिल है ।

industrial hygiene
औद्योगिक स्वास्थ्य सेवा
प्रतिष्ठान में कार्यरत लोगों की स्वास्थ्य रक्षा और कल्याण के लिए कार्य करने वाली स्वास्थ्य सेवा ।

industrial relations
औद्योगिक संबंध
नियोक्ता, कर्मचारी और सरकार द्वारा किया जाने वाला कोई भी कार्य जिसके परिणामस्वरूप एक दूसरे के संबंध प्रमाणित हों । अधिकांशतः इसका अभिप्राय प्रबंध और श्रमिक संघों के मध्य संबंधों से है ।

industry-wide bargaining
उद्योगव्यापी सौदाकारी
किसी उद्योग विशेष के श्रमिक संघों और नियोक्ता समूह, जो संपूर्ण या अधिकांश का प्रतिनिधित्व करते हैं, के द्वारा वेतन, काम की परिस्थितियों आदि के बारे में की गई सामूहिक सौदेबाजी । जैसे बैकिंग उद्योग में की गई सामूहिक सौदाकारी ।

inflationary spiral
स्फीति की सर्पिल गति
महँगाई की वह स्थिति जिसमें क़ीमत वृद्धि के कारण श्रमिक व कर्मचारी अधिक वेतन की माँग करते हैं जिसके पूरी हो जाने पर उत्पादन लागत में और वृद्धि होती है, तथा इसके परिणामस्वरूप विक्रेता एवं उत्पादक और भी अधिक क़ीमत की माँग करते हैं । इस प्रकार महँगाई उर्ध्वगामी गति से बढ़ती जाती है ।

informal organisation
अनौपचारिक संगठन
संगठन में व्यक्तिगत तथा सामाजिक संबंधों का ऐसा अन्योन्याश्रित रूप जो विधिवत स्थापित नहीं किया गया हो अपितु व्यक्तियों के परस्पर संबंधों के फलस्वरूप बन गया हो ।

informal organisation structure
अनौपचारिक संगठन संरचना
संगठन चार्ट द्वारा प्रदर्शित औपचारिक संरचना से भिन्न व्यवहारगत अनौपचारिक संरचना ।

information
सूचना, जानकारी
1. सामान्य - आधार सामग्री से प्रयोगकर्ता प्राप्त तथ्य । 2. कंप्यूटर - आधार सामग्री, अंकों, वर्णों, इत्यादि का संकलन जो कंप्यूटर द्वारा किसी विशिष्ट कार्य के लिए प्रक्रमित या उत्पादित किया गया हो ।

information science
सूचना विज्ञान
अंकीय प्रक्रमण उपस्कर द्वारा आदार सामग्री के प्रक्रमण एवं संप्रेषण की तकनीक का अध्ययन ।


logo