logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

inter-corporate investments
अंतर्निगम निवेश
एक कंपनी द्वारा किसी अन्य कंपनी के शेयरों में अपने धन का निवेश करना ।

interface
अंतरापृष्ठ
दो या दो से अधिक व्यक्ति, व्यवस्था अथवा तंत्रों का स्पर्श स्थल । यद्यपि व्यवसाय के अंतर्गत मूल रूप में इस शब्द का प्रयोग कंप्यूटर के अंतर्गत होता था परन्तु अब इसका प्रयोग विस्तृत अर्थ में होता है। उदाहरणस्वरूप शासन-व्यवसाय शासन-व्यवसाय का मिलन स्थल अथवा सेना-वैज्ञानिक अन्वेषण का मिलन स्थल, इत्यादि । इसके द्वारा नवीन विचारधाराओं तथा नवीन समस्याओं का उदय भी होता हैं ।

interim dividend
अंतरिम लाभांश
वितरण योग्य संपूर्ण लाभ के निश्चित होने से पूर्व किया जाने वाला अंतरकालीन लाभांश वितरण ।

interlocking directorates
अंतर्ग्रथित निदेशालय
वह स्थिति जिसमें एक व्यापारिक संस्था के निदेशक मेंडल के एक या एक से अधिक सदस्य किसी दूसरी कंपनी के निदेशक मंडल के भी सदस्य हों ।

inernal audit (=operational audit)
आंतरिक लेखापरीक्षा, प्रचालन लेखापरीक्षा
किसी कंपनी या संगठन में प्रबंध नियंत्रण पद्धति की कुशलता का आंतरिक लेखा परीक्षक या लेखापरीक्षा इकाई द्वारा किया गया निरंतर मूल्यांकन । आंतरिक लेखा परीक्षक सीधे ही शीर्षस्थ प्रबंधक वर्ग को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करता है ।

internal check
आंतरिक जाँच
किसी संगठन की परिसंपत्तियों की सुरक्षा और आधार सामग्री की परिशुद्धता तथा संगति पर निगाह रखने के लिए अपनाई गई समन्वित क्रियाएँ ।

internal controls
आंतरिक नियंत्रण
किसी संगठन में कार्यकुशलता को बढ़ाने, प्रबंधकीय क्रियाविधियों और नीतियों के प्रति स्वीकृति की भावना को पृष्ट करने, प्रबंधकीय आधार सामग्री की संगति पर निगाह रखने और परिसंपत्तियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अपनाए गए तरीके और उपाय ।

internal motivation
आंतरिक अभिप्रेरणा
व्यक्ति के अन्दर की अपनी आवश्यकताएँ, इच्छाएँ, महत्वाकांत्राएँ आदि जिनसे प्रेरित होकर वह स्वयं ही कार्य करने में अग्रसर होता है । यह अभिप्रेरणा उसके कार्य निष्पादन पर बड़ा प्रभाव डालती है ।

internal rate of returns (IRR)
प्रतिफल की आंतरिक दर (आईoआरoआरo)
बट्टागत नक़द प्रवाह पूंजी बजटिंग तकनीक । आंतरिक प्रतिफल की दर वह बट्टागत दर है जो प्रारंभिक निवेश के साथ भावी नक़दी अंतःप्रवाह को वर्तमान मूल्य के बराबर करती है । इसकी गणना प्रयत्न-त्रुटि पद्धति का प्रयोग करके की जाती है । इसे विनियोजन दर, निवेशकर्ता आय दर तथा पूंजी की सीमांत दक्षता दर भी कहा जाता है ।

internal training programme
आंतरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम
उद्यम के भीतर ही आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम जिनका उद्देश्य उद्यम और कार्मिकों की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुसार प्रशिक्षण देना होता है । इस प्रकार के कार्यक्रमों की एक कमी यह है कि कार्मिक अन्य उद्यमों के कार्मिकों से आधान-प्रदान द्वारा नई बातें नहीं सीख पाते हैं ।


logo