प्रबंध तंत्र का एक पक्ष जिसका संबंध कार्मिकों को चुनने, भर्ती करने तथा उनको प्रशिक्षण देने से होता है। इसमें कार्मिकों के कार्य निष्पादन का मूल्यांकन करना भी शामिल हो सकता हैं ।
hyper markets
महाबाज़ार
जहाँ एक ही छत के नीचे बड़े पैमाने पर अनेक वस्तुओं का सामान्य और रियायती दरों पर विक्रय होता है उसे महाबाज़ार कहते हैं ।
hypothecation
बंधक
किसी ऋण के लिए वस्तु को कब्जे में रखते हुए गिरवी रखना । इसमें माल पर भौतिक कब्जा ऋणी के पास ही रहता है ।
idle capacity
निष्क्रिय क्षमता, अप्रयुक्त क्षमता
उत्पादन सुविधा का वह भाग जो उत्पादन क्षमता होते हुए भी सामान्य उत्पादन के लिए प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है ।
illegal strike
अवैध हड़ताल
औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947 में निर्दिष्ट हड़ताल के भौतिक नियमों की अवमानता करके की जाने वाली हड़ताल।
image
छवी
किसी प्रतिष्ठान की 'कथनी और करनी' के आधार पर लोगों के मन में उसके बारे में बनने वाले विश्वास एवं धारणाओं को छवि के नाम से जाना जाता है । किसी भी कंपनी को जो कुछ वह होना चाहती है, उसके योग्य बनकर उभरना होता है और वह जो कुछ करना चाहती है, उसके योग्य बनकर उभरना होता है और वह जो कुछ करना चाहती है और कर रही है, उसका पूर्ण संप्रेषण करना होता है ।
impulsive buying
आवेगी क्रय
खरीदार द्वारा किया गया अनियोजित क्रय। प्रायः इस प्रकार की खरीद बाज़ार में वस्तु से आकर्षित होकर उसी समय निर्णय लेकर की जाती है। उदाहरण के लिए, चलते-चलते पत्रिका की खरीद अथवा महिला द्वारा कोई वस्त्र अनायास पसंद आ जाने पर उसे खरीद लेना।
imputed income
आरोपित आय
प्रदत्त सेवाओं के एवज में प्राप्त भौतिक प्रतिफलों का मुद्रा में व्यक्त मूल्य । जैसे किसी घरेलू उद्योग में कार्यरत परिवार के सदस्यों को उनके कार्य के उपलक्ष्य में प्राप्त होने वाली भोजन, कपड़े एवं आवास सुविधाओं का नक़दी में व्यक्त मूल्य ।
incentive
प्रोत्साहन
बढ़िया कार्य निष्पादन प्राप्त करने के लिए, कार्मिकों को दिया जाने वाला वित्तीय प्रोत्साहन ।
incentive plan
प्रोत्साहन योजना
वित्तीय प्रोत्साहन की एक योजना जिसमें कार्य निष्पादन के अनुसार के अनुसार अदायगी की व्यवस्था होती है, जैसे बिक्री वर्धन पर प्रतिशत के रूप में अतिरिक्त अदायगी ।