logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Hawthorne studies
हाथ्रोन अध्ययन
वैस्टन इलोक्ट्रिक के शिकागो हाय्रोन प्लांट में सन् 1924 से 1933 के बीच आयोजित निष्पादन अध्ययनों में यह दर्शाया गया कि किसी संगठन में सामाजिक व्यवस्था का बहुत महत्व है । इसीलिए सामाजिक व्यवस्था मानवीय संबंधों के सिद्धांत का एक आधार बन गई । इस अध्ययन द्वारा यह स्थापना की गई कि यदि व्यक्ति पर नज़र रखी जाएगी तो वह उस स्थिति से भिन्न रूप में प्रतिक्रिया करेगा जबकि उस पर नड़र नहीं रखी जा रही हैं ।

hedging
प्रतिरक्षा, पेशबंदी
(1) किसी भी प्रकार की हानि को कम करने के लिए किया गया रक्षात्मक पर्यास । (2) वायदा बाज़ार में संभावित हानि से बचने और उसकी भरपाई करने का एक उपाय जिसके अंतर्गत व्यापारी विपरीत वायदा सौदे करके क़ीमतों में आने वाले उतार-चढ़ावों से उत्पन्न हानि से अपनी रक्षा करता है ।

hedging approach
प्रतिरक्षा उपागम
कार्यशील पूंजी के वित्तीयन के संदर्भ में प्रतिरक्षा उपागम का अर्थ यह होता है कि वर्तमान परिसंपत्तियों के घट-बढ़ वाले भाग का वित्तीयन वर्तमान देयताओं से तथा स्थिर भाग का वित्तीयन द्वारा किया जाता हैं ।

heuristic programming
स्वानुभविक प्रोग्रामन
शोध की एक ऐसी प्रणाली जो किसी भी चर के विकल्पों को एक साथ विचाराधीन न करके क्रमिक रूप में एक-एक करके मूल्यांकन कर उनका प्रयोग करती है। यह प्रणाली निर्णयन के क्षेत्र में जन माध्यमों के चुनाव हेतु बहुतायत से प्रयोग में लाई जाती है।

hierarchy
सोपान
पद और अधिकार के क्रमिक आधार पर संगठित कार्यसमूह।

`hierarchy of effects` model
`प्रभाव-सोपान` मॉडल
विपणनकर्ता अपने लक्षित ग्राहक समूहों से संज्ञानात्मक, सार्थक अथवा व्यवहारात्मक प्रतिउत्तरों की अपेक्षा करता है । जिसका उद्देश्य उपभोक्ता की मनःस्थिति को प्रभावित कर उसके दृष्टिकोण को बदलने अथवा उसे किसी विशेष कदम को उठाने के लिए प्रेरित करना होता है । इस मॉडल के क्रमिक-सोपान क्रेता को अनेक अवस्थाओं से गुजरता हुआ मानते हैं जैसे जानकारी, ज्ञान, पसंद, अधिमान, विश्वास तथा क्रय ।

hierarchy of needs
आवश्यकता सोपान
अब्राहम मेज्लो नामक मनोवैज्ञानिक द्वारा प्रतिपादित बुनियादी मानवीय आवश्यकताओं की अनिवार्यताओं के क्रम से बनाई गई सूची ।

high finance
अधि-वित्तीयन
वित्तीयन के कार्य में लगे व्यक्तियों या संस्थाओं द्वारा किसी दूसरे पक्ष की धन राशि को बहुत जोखिमी निवेशों में लगा देना अथवा बैंक आदि के द्वारा प्रदत्त उधार सीमा का बेहिचक उपयोग करना या अत्यंत जटिल प्रकार के वित्तीय व्यवहार करना ।

high flyer
उच्च शेयर
वह शेयर जिसका मूल्य शेयरों की अपेक्षा बहुत तेजी से बढ़ रहा हो ।

holding company
नियंत्रक कंपनी
ऐसी कंपनी जिसका - 1. किसी अन्य कंपनी (अर्थात् नियंत्रित कंपनी) के निदेशक-मंडल के गठन पर नियंत्रण हो; या 2. उसकी (नियंत्रित कंपनी की) कुल मतदान-शक्ति के आधे से अधिक पर नियंत्रण हो और जिसमें 1 अप्रैल, 1956 से पूर्व जारी किए गए अधिमान शेयरों के धारकों के मताधिकार ईक्विटी शेयरधारकों के ही समान हों; या 3. नियंत्रित कंपनी की ईक्विटी शेयर पूंजी के अंकित मूल्य के आधे से अधिक पर स्वामित्व हो (यह प्रावधान उन मामलों में लागू होता है जहाँ कि नियंत्रित कंपनी स्वयं किसी अन्य कंपनी का नियंत्रण करती हो)।


logo