वह व्यक्ति जो निर्णयन कार्य करता हो और जिसके अधीन कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वाह करते हों ।
executive committee
कार्यकारी समिति
अधिकारियों का वह औपचारिक समह जो किसी संगठन के प्रत्यक्ष संचालन और प्रबंध के लिए उत्तरदायी हो ।
executive trainee
कार्यकारी प्रशिक्षणार्थी
वह व्यक्ति जो कार्यकारी बनने से पूर्व किसी व्यवसाय के परिचालन एवं प्रबंध के विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसाय के अंतर्गत कार्य करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करता हैं ।
exemplary damages
निवारक क्षति
किसी न्यायालय द्वारा घोषित ऐसा जुर्माना या अर्थदंड जो दोषकर्ताओं को सबक सिखाने एवं अन्य लोगों को वैसा ही दोष करने से रोकने के लिए किया जाता है ।
exit interview
बहिर्गमन साक्षात्कार
विलग हो रहे कर्मचारी के साथ प्रबंधक प्रतिनिधियों की बैठक जिसमें प्रबंधक उससे अपने लिए उपयोगी सूचना प्राप्त करने का प्रयास करते हैं ।
expansion demand
विस्तारार्थ माँग
विपणन के क्षेत्र में ऐसी माँग जिसका संबंध उन पूर्णतया नए उपभोक्ताओं या उपभाक्ताओं से होता है जो एक उत्पाद विशेष को खरीदने के लिए बाज़ार में प्रवेश कर रहे हैं। यह माँग दो प्रकार की हो सकती है - एक प्रतिस्थापन माँग जो उपभोक्ता टिकाउ वस्तुओं तथा औद्योगिक पूंजीगत माल से संबंधित होती है और दूसरी पुनरावृत्ति माँग जो उपभोज्य वस्तुओं की होती हैं।
expected return
प्रत्याशित प्रतिफल
निवेशकों द्वारा अपने निवेश पर अपेक्षित प्रतिफल का अनुमान जो प्रायः उठाई जाने वाली जोखिम द्वारा प्रभावित होता है ।
expediter
गतिरोध निवारक
वह कर्मचारी जो कारखाने में कच्चा माल, मशीन, कार्मिक शक्ति, ईधन आदि से संबंधित व्यवधानों को दूर कर कार्य की गति को तेजी से बढ़ाने का निरंतर प्रयास करता रहता हैं ।
exponential smoothening
चरधातांकी समकारी
बिक्री पूर्वानुमान की ऐसी परिणात्मक तकनीक जो विक्रय पूर्वानुमानों की संगणना करने के लिए भूतकालीन बिक्री के आँकड़े एवं भूतकालीन विक्रय पूर्वानुमानों का प्रयोग करती हैं ।
export
निर्यात
देश के नियमों तथा नियंत्रणों के अधीन दूसरे देशों को बेचा गया माल एवं सेवाएँ ।