logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

equity
ईक्विटी
किसी कंपनी के सामान्य शेयर या शेयरधारियों के प्रति देयताओं को छोड़कर अन्य देयताओं को निकालने के बाद बची परिसंपत्तियों का मूल्य । लाभ के वितरण में ऋण पत्रों तथा अधिमान्य शेयरों को ही तरजीह दी जाती हैं ।

equity capital
ईक्विटी पूंजी
किसी कंपनी द्वारा ईक्विटी बेचकर एकत्र की गई पूंजी । इसे कबी-कभी जोखिम पूंजी या साहस पूंजी भी कहा जाता है ।

equity share capital
ईक्विटी शेयर पूंजी
किसी कंपनी के स्वामित्व अंशधारियों द्वारा प्रदत्त पूंजी का अंकित मूल्य अर्तात् कंपनी के कुल शेयरों का अंकित मूल्य ।

ergonomics
श्रमदक्षता शास्त्र
ऐसी विधा जिसके अंतर्गत मशीन और लोगों के संबंधों का अध्ययन किया जाता है । इसे मानव अभियांत्रिकी भी कहा जाता है । प्रायः इस अध्ययन का उद्देश्य उत्पादन का विस्तार, उत्पादन की गुणवत्ता और मात्रा की वृद्धि , प्रशिक्षण में कमी, कार्य स्थितियों में सुधार और श्रम संघ एवं प्रबंध के संबंधों में सुधार करना होता हैं ।

escalation clause
वृद्धिखंड
वह संविदात्मक व्यवस्था जो घटनाओं के घटने पर संविदा के अंतर्गत आने वाली मदों पर लागत वृद्धि की स्वीकृति या आदेश प्रदान करती हैं ।

euro currency
यूरो-मुद्रा
अन्य देश की दृढ़ मुद्राएँ जो यूरोपीय बैंकों में जमा होती हैं और जिनका अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय साधनों के रूप में यूरोप के वित्त बाज़ार में लेन-देन होता हैं ।

excess profit tax
अति लाभ कर
जब कंपनियों के लाभ असाधरण रूप से अधिक हो जाते हैं तो उनके ऊपर लगाया जाने वाला विशेष कर जो सामान्य निगम करों के अतिरिक्त होता है । इसे सुपरटेक्स या सरटेक्स भी कहा जाता हैं ।

excise
उत्पाद-शुल्क
विनिर्मित माल पर लगाया गया कर जो माल के फैक्टरी मूल्य पर निर्धारित किया जाता है ।

ex-dividend
लाभांश रहित
लाभांश के हक के बिना शेयर बेचते समय विक्रेता यह शर्त लगाता है कि उस पर मिलने वाला लाभांश, जो घोषित हो चुका है, वह स्वयं लेगा, क्रेता नहीं ।

ex-dividend date
लाभांश रहित तिथि
वह तिथि जिसके पश्चात् शेयरों की खरीद करने वाले को उन पर घोषित लाभांश प्राप्त करने का अधिकार नहीं मिलता है । ऐसी तिथि की घोषणा कंपनियाँ कंपनी विधान के अधीन प्रायः अपने लाभांश की घोषणा साथ कर देती हैं ।


logo