लाभांश की मात्रा एवं आवधिकता आदि विषयों पर शीर्ष प्रबंध द्वारा लिए गए निर्णय जो कंपनी की रोकड़ स्थिति, सरकार की कर नीति, पूंजी बाजार की स्थिति, निवेशकर्ताओं की प्रत्याशाओं, कंपनी के ऋण ढाँचे, कंपनी के विस्तार-निवेश की आवश्यकताओं आदि पर निर्भर करते हैं ।
dividend warrant
लाभांश अधिपत्र
शेयरधारक को जारी किया गया वह अदिश या प्राधिकार जिसमें बैंकर को लाभांश की उल्लिखित राशि के भुगतान के लिए कहा गया हो ।
dividend yield
लाभांश आय
किसी प्रतिष्ठान में निवेशकों के लाभांश का माप । ईक्विटी शेयर की वर्तमान बाजार क़ीमत को प्रति शेयर लाभांश का भाग देकर इसकी गणना की जाती है।
Dow Jones averages
डॉ जोन्स औसत
शेयरों के बंद भावों का वह औसत जिसकी गणना न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध 30 प्रतिनिधि औद्योगिक शेयरों, 15 लोकोपयोगी शेयरों, 20 परिवहन शेयरों के किसी व्यापारिक दिवस पर उपलब्ध उद्धरणों के आधार पर की जाती हैं ।
dual pricing
विभेदी क़ीमतें
एक ही प्रकार की वस्तुओं या सेवाओं के लिए निर्धारित दो ऐसे मूल्य जो एक-दूसरे से अत्यधिक भिन्न हों ।
duress
दबाव, बलप्रयोग
1. व्यक्तिगत : शारीरिक हानि, दांडिक अभियोजन या कारावास की धमकी । ऐसी स्थिति में कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी प्रकार के वैधानिक दायित्व का स्वतंत्रतापूर्वक निर्वाह नहीं कर पाता है ।
2. संपत्ति : बलात् कब्जा या किसी व्यक्ति द्वारा वस्तुओं को रोके रखना जिसे रोकने का उसे अधिकार न हो और उसके द्वारा उन वस्तुओं को छोड़ने के लिए की जाने वाली माँग ।
duty free
शुल्क मुक्त
वे आयात जो सीमाशुल्क भुगतान की देयताओं से मुक्त हों ।
earning per share
प्रति शेयर आय
किसी कंपनी के शेयर की विशुद्ध आय । इसे करों और अधिमान्य शेयरों के लाभांशों को घटाने के बाद निकाला जाता हैं ।
earning-price ratio (EPR)
अर्जन-क्रीमत अनुपात (ईoपीoआरo)
देo price-earning ratio.
economic growth
आर्थिक संवृद्धि
राष्ट्रिय आय में वृद्धि की दर अथवा राष्ट्र में उत्पादित होने वाली वस्तुओं और सेवाओं की कुल मात्रा में वृद्धि की दर । किसी राष्ट्र की 'आर्थिक संवृद्धि' का माप उसके सकल राष्ट्रीय उत्पाद की वृद्धि-दर से होता है पर इससे भी श्रेष्ठ मापक है, प्रति व्यक्ति वास्तविक राष्ट्रीय उत्पाद में वृद्धि की दर । कुछ अल्प विकसित देशों में उत्पादन-वृद्धि की अपेक्षा जनसंख्या-वृद्धि की दर अधिक होने के कारण प्रतिव्यक्ति आर्थिक संवृद्धि-दर ऋणात्मक हो जाती है और औसत व्यक्ति का जीवन-स्तर गिर जाता है ।