दूसरी कंपनियों में सक्रिय रूप से नियंत्रण अथवा यथेष्ट अल्पमत प्राप्त करने के लिए खरीदे गए स्वामित्व हित । वे उन शेयरक्रयों से भिन्न होते हैं जो दूसरी कंपनियों में केवल निष्क्रिय निवेश के लिए खरीदे जाते हैं ।
direct marketing
प्रत्यक्ष विपणन
बिना किसी मध्यस्थ, विक्रय संगठन या खुदरा प्रतिष्ठान के उपभोक्ताओं को सीधे वस्तु या सेवाओं का विक्रय ।
direct material
प्रत्यक्ष सामग्री
वे सब कच्चे पदार्थ जोकी तैयार माल के अभिन्न अंग होते हैं और जिनका इस रूप में स्पष्ट पता लगाया जा सकता है कि एक विशेष इकाई में प्रयुक्त होने की मात्रा कितनी है । उदाहरणतः एक टाइप मशीन में प्रयुक्त इस्पात ।
disciplinary action
अनुशासनिक कार्रवाई
नियोक्ता द्वारा कर्मचारी के विरूद्ध की जाने वाली दंडात्मक कार्रवाई जिसमें वेतन हानि, रोज़गार से निलंबन, पदावनति आदि शामिल होते हैं किन्तु तत्काल पदमुक्ति शामिल नहीं होती ।
discounted cash flow
बट्टागत नक़द प्रवाह
पूंजी निवेश निर्णयों के लिए प्रयोग में लाया जानेवाला एक उपाय । इसके अंतर्गत किसी भी पूंजी निवेश के जीवन काल में प्राप्य अनुमानित भावी नक़द प्रवाहों को एक पूर्व निश्चित ब्याज की दर से बट्टा लगाकर वर्तमान मूल्यों में परिणित कर लिया जाता है । यदि भावी नक़द प्रवाहों का यह वर्तमान मूल्य खरीदी जाने वाली पूंजी परिसंपत्ति के बाज़ार मूल्य से अधिक होता है तो परिसंपत्ति की खरीद का निर्णय ले लिया जाता हैं ।
discriminant analysis
विभेदी विश्लेषण
यह एक ऐसी अप्राचलिक सांख्यिकीय पद्धति है जिसके द्वारा गुणात्मक पैमाने पर मापे जाने वाले आँकड़ों का विश्लेषण किया जाता है । आँकड़े जिन वर्ग समूहों से संबंधित होते हैं उन्हें गुणों के आधार पर पृथक् कर दिया जाता है और अनेक स्वतंत्र चरों की उनके आश्रित चर पर पड़ने वाले प्रभाव की जाँच की जा सकती है । इसके अतिरिक्त स्वतंत्र चरों के परस्पर योगदान का भी अनुमान लगाया जा सकता है और इसके लिए आँकड़ों को दो वर्गों में विभक्त कर उनके प्राप्त अंकों के कुल अंतर को आधार बनाया जाता है ।
distribution channel
वितरण माध्यम
माल या सेवा का निर्माता से अंतिम उपभोक्ता तक पहुंचने का पथ या माध्यम । उदाहरण के लिए एक उपभोग वस्तु क्रमशः निर्माता से वितरक, वितरक से थोक व्यापारी, थोक व्यापारी से फुटकर व्यापारी, और अंत में उपभोक्ता तक पहुँच सकती है । यह आवश्यक नहीं कि वस्तुओं और सेवाओं के वितरण में इन सभी माध्यमों का प्रयोग किया जाए । इस क्षेत्र में एक समकालीन प्रवृत्ति यह है कि निर्माता से सीधे अंतिम उपभोक्ता को वितरण किया जा रहा है और इस प्रक्रिया में विपणन लागतों को न्यूनतम किया जा रहा है ।
distribution matrix
वितरण मेट्रिक्स
उत्पादन प्रबंध के क्षेत्र में वितरण व्यवस्थाओं को आयोजित करने के लिए रैखिक प्रोग्रामन की विधियों का प्रयोग किया जाता है। माल और वस्तुओं को गोदाम से भिन्न-भिन्न उपयोगी विभागों तक पहुँचाने की क्रियाओं पर विशेष नज़र रखी जाती है ताकि उनके यातायात में कम से कम समय लगे। यातायात मॉडलों के विभिन्न प्रकार के प्रयोगों के द्वारा इस उद्देश्य को प्राप्त किया जाता है । प्रायः एक मेट्रिक्स तैयार की जाती है जिसमें उद्गम और गंतव्य विभागों को दर्शाया जाता है । ऐसी मेट्रिक्स वितरण मेट्रिक्स के नाम से जानी जाती है । उदाहरण के लिए एक कारखाना जिसके तीन विभाग 'अ', 'ब', 'स' ऐसे हैं जिनके पास माल ढोने के डिब्बे उनकी आवश्यकताओं से अधिक हैं । इसी कारखाने के चार और विभाग 'क', 'ख', 'ग', 'घ' ऐसे हैं जिन्हें ऐसे डिब्बों की आवश्यकता है । अब यह ध्यान में रखते हुए कि एक समय में अधिक दो डिब्बे रेल मार्ग पर चलाए जा सकते हैं, एक ऐसी तालिका बनाई जा सकती हैं जो डिब्बों के लदानों की संख्या, डिब्बों की उपलब्धि एवं आवश्यकता के आधार पर, प्रकट कर दे । यह तालिका निम्न है :-
वितरण मेट्रिक्स :- डिब्बों की उपलब्धि, आवश्यकता और विभागों में चक्र लगाने के समय का संक्षेप :
divestiture
स्वत्वमोचन
किसी कंपनी की सहायक कंपनी या उसके किसी प्रभाग का विक्रय अथवा परिसमापन जो किसी संविदा, न्यायालयी आदेश अथवा एकाधिकार निरोधी क़ानून के अधीन किया गया हो ।
dividend payout ratio
लाभांश भुगतान अनुपात
प्रति ईक्विटी शेयर आय तथा प्रति शेयर, लाभांश का अनुपात ।