ऐमनेस्टी इंटरनेशनल लन्दन स्थित एक ऐसी गैर-सरकारी स्वैच्छिक अंतर्राष्ट्रीय संस्था जिसका लक्ष्य संसार भर में मानवाधिकारों पर हुए अतिक्रमण की जाँच करना, उनके विवरण प्रस्तुत करना, संबंधित सरकारों तथा विश्व जनमत का ध्यान इस ओर आकृष्ट करना तथा आवश्यक उपचारों का सुझाव देना एवं प्रभावित व्यक्तियों को सहायता प्रदान करना है।
Anarchism
अराजकतावाद राज्य की आवश्यकता और उपयोगिता में अनास्था रखनेवाला तथा राजय, सत्ता और शासनविहीन स्वैच्छिक सहयोग पर आधारित आदर्श समाज की स्थापना में विश्वास करने वाला राजनीतिक सिद्धांत। अराजकतावादियों ने व्यवित्तगत संपत्ति का विरोध किया यहाँ तक कि इसके एक प्रमुख विचारक प्रूधो (Proudhou) ने तो यह घोषित कर दिया कि संपत्ति चोरी है। अराजकतावाद के अन्य समर्थकों में क्रोपॉटकिन, बाकुनिन आदि विचारकों के नाम उल्लेखनीय हैं।
Anarchist
अराजकतावादी दे. anarchism.
Anarchy
अराजकता 1. शासनविहीन स्थिति, सरकारी सत्ता के अभाव में विधिहीनता की स्थिति अथवा राजनीतिक अव्यवस्था। 2. ऐसा काल्पनिक समाज जो शासनविहीन हो और जहाँ नागरिक पूर्णरूपेण स्वच्छंद हों।
Angary
युद्ध संकटाधिकार अंतर्राष्ट्रीय विधि के अंतर्गत युद्धकारी राष्ट्र का वह अधिकार जिसके अनुसार वह आवश्यकता पड़ने पर, अपने क्षेत्राधिकार अथवा महासमुद्र अथवा शत्रु प्रदेश में विद्यमान किसी तटस्थ राष्ट्र की संपत्ति पर कब्जा कर उसका प्रयोग कर सकता है या उसे नष्ट भी कर सकता है। परन्तु उसे क्षतिग्रस्त संपत्ति के स्वामी को क्षतिपूर्ति करनी होती है और यदि संपत्ति नष्ट न हो गई हो तो संकट समाप्त होने पर उसे उसके स्वामी को लौटाना होता है।
Annexation
राज्य में मिला लेना, समामेलन अर्पण अथवा विजय से प्राप्त प्रदेश को अपने राज्य में मिला लेना। विजय के उपरांत या तो शांति संधि की व्यवस्था के अंतर्गत अथवा एकपक्षीय घोषणा के द्वारा भी जीते हुए प्रदेश को विजेता राज्य द्वारा अपने राज्य में मिलाया जा सकता है।
Anointment
राज्याभिषेक, राज्यारोहण दे. Coronation.
Anomic group
अप्रतिमान समूह दैनंदिन जीवन की सामाजिक समस्याओं एवं उत्पीड़न की प्रतिक्रिया तथा प्रतिरोधस्वरूप उभरा आकस्मिक, असंगठित तथा अस्थायी जनसमूह। इस प्रकार का समूह अपना आक्रोश सामान्यतया सीधी कार्रवाई द्वारा प्रदर्शित करता है जैसे, प्रदर्शन, घेराव, तोड़फोड़ इत्यादि। यदि ऐसा समूह कालांतर में स्थायी गुट के रूप में परिवर्तित हो जाता है तो वह `अप्रतिमान समूह` नहीं रह जाता।
Antagonistic coalition
विरोधी संघट्ट समान उद्देश्य, हित अथवा संयुक्त कार्य की सिद्धि के लिए दो या अधिक विरोधी दलों, प्रतिस्पर्धी व्यक्तियों या शक्तियों, प्रतिद्वंद्वी राज्यों या विरोधी राष्ट्रों में किया गया अस्थायी सहयोगपरक गठबंधन। इस प्रकार का विरोधी संघट्ट वस्तुतः किसी विशिष्ट प्रयोजन के लिए और पूर्णतः अस्थायी होता है। संसदीय निर्वाचन या संयुक्त सरकार संबंधी प्रयोजनों के लिए इस प्रकार का गठजोड़ भारतीय राजनीति में बराबर होता रहा है।
Antarctic claims
एन्टार्कटिका संबंधी दावे एन्टार्कटिका (दक्षिण ध्रुव प्रदेश) महाद्वीप संबंधी अनेक देशों ने `क्षेत्र खंड सिद्धांत` के आधार पर अपने राष्ट्रीय काल्पनिक दावे किए थे जो परस्पर विरोधी थे परन्तु एन्टार्कटिका समझौता, 1959 के अंतर्गत इन सब राष्ट्रीय दावों को मान्यता न देते हुए यह व्यवस्था की गई है कि एन्टार्कटिका के अन्वेषण का अधिकार सब देशों को है और इस कार्य में सभी राष्ट्र सहयोग करेंगे।