logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Weisman's ring (ring gland)
वाइजमान वलय (वलय ग्रंथि) घरेलू मक्खी और गुंजन - मक्खी (ब्लोफ्लाई) जैसे कीटों में प्रमस्तिष्क - गुच्छिका के ठीक ऊपर स्थित मुख्य पृष्‍ठ रुधिर वाहिका के चारों ओर एक ग्रंथि विशेष जिससे स्रावित हॉर्मोन प्यूपावरण के निर्माण को प्रेरित करते हैं ।

Wetting agent
क्लेदन कारक, क्लेदक पृष्‍ठ तनाव को कम करने वाला एक यौगिक जिससे द्रव पादप सतह पर अच्छी तरह चिपक जाता है ।

Whirligig beetle
चकई भृंग माइरीनिडी कुल का द्रुत परिभ्रामी गतिशील जलीय - भृंग जिसके मध्य और पश्‍च पाद चपटेवपतवार के समान तथा लम्बे व कठोर शूकों की झल्लरी से युक्त होते हैं । इनके संयुक्त नेत्र में छोटे व बड़े फलकों वाले दो क्षेत्र होते है ।

White ant
दीमक आइसोप्टेरा गण के सामाजिक, बहुरुपी कीट जिनमें रानी, राजा, श्रमिक, सैनिक आदि प्रभेद होते हैं । ये बड़े समुदाय में लकड़ीकेअंदर या मिट्टी की बनाई गई सुरंगों में रहते हैं ।

White earhead
श्‍वेत बाली पादप का मृत और सफेद ऊपरी भाग । अनाजों विशेषकर धान में सफेद पतली बाली जो खाली होती है अथवा जिसमें सिकुड़े हुए दाने होते हैं । यह तनावेधक के आक्रमण अथवा विशेष रोगों के प्रकोप के कारण बनती हैं ।

White fly
श्‍वेत मक्खी एल्यूरोडिडी कुल की छोटी समपंखी पादप - जूं जिसका शरीर महीन मोमी चूर्ण से ढका रहता है । यह पत्तियों, छोटे प्ररोहों और फलों से रस चूसती है और मधु जैसा चिपचिपा पदार्थ स्रावित करती है । यह कीट - विषाणु रोगों की वाहक होता है ।

White muscardine
श्‍वेत मस्कर्डाइन विभिन्न डिम्भक और कोशित (प्यूपा) अवस्थाओं तथा वयस्क कीटों की कवकार्ति (mycosis) अर्थात् कवक रोग जो हाइफोमाइसीटोन्स कवक, वोवेरिआ बैसिआना द्वारा होता है ।

Whites
श्‍वेता पियरेडी कुल की तितली जो सफेद, पीली या नारंगी रंग की होती है तथा इस पर काले चकत्ते होते हैं । पादों के नखर द्विशाखी या दंतुल होते हैं ।

Whorl
चक्र वह स्थल जहां पर पत्तियां अथवा अन्य पादप भाग खुलते या गोलाकार प्रतिरुप में बनते हैं और जिसमें दानेदार पीड़कनाशी का अनुप्रयोग किया जाता है ।

Wing coupling
पंख युग्मन उड़ते समय अग्र - पंखों तथा पश्‍च पंखों को जोड़े रखने की क्रियाविधि या युक्ति ।


logo