logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Polyhedron
पॉलिहेड्रॉन क्रिस्टल के समान समावेशी पिंड जो पालिहेड्रोसिस विषाणु के संक्रमण का अभिलक्षण है; केंद्रकीय अथवा कोशिकाद्रव्यी पालिहेड्रॉनों द्वारा संक्रमित कोशिकाओं में उत्पन्न विषाणु की विविध आकारवाली प्रोटीनमय आच्छादिका ।

Polyhedrosis
पॉलिहेड्रोसिस ऐसा कीट रोग जिसमेंयदिपॉलिहेड्रॉन संक्रमित कोशिकाओं के केंद्रकों में हों, तो इस रोग को `केंद्रकी पॉलिहेड्रोसिस` औरयदियह कोशिकाद्रव्य में हो, तो इसे `कोशिकाद्रव्वी पॉलिहेड्रोसिस` कहते हैं ।

Polymorphism
बहुरूपता कीट की ऐसी पीढ़ियां जिन में नर और मादा का अनुपात बहुत असमान होता है अथवा उसी पीढ़ी या अन्य पीढ़ियों में एक ही लिंग के पूर्णत: भिन्न प्रकारों की उत्पत्ति ।

Polyphagous
विविधभक्षीअनेक प्रकार की खाद्य जातियों का उपयोग करने वाले जीव । उदाहरण - बालदार इल्ली, चने का फली वेधक ।

Polyphagy
विविधभक्षिता विविध प्रकार के आहार का उपभोग करना ।

Polypod larva
बहुपाद डिम्भक ऐसा डिम्भक जिसमें सुस्पष्‍ट खंड उदरीय - पाद या अग्रपाद और एक परिरंध्री श्‍वासनली तंत्र होते हैं। श्रृंगिकाएं और वक्षीय पाद होते तो हैं पर पूर्ण विकसित नहीं होते । इस किस्म के प्ररूपी उदाहरण हैं - अधिकांश लेपिडॉप्टरा, आरा मक्खियों और बिच्छू - मक्खियों के डिम्भक ।

Polytrophic egg tube
बहुपोषी अंडनलिका ऐसी अंडनलिका जिसमें अंडकों के साथ - साथ पोषकाणुओं का समूह भी होता है ।

Polytypic species
बहुलप्ररूपी जाति वह जाति जिसकी दो और अधिक उपजाति होती हैं ।

Population
समष्‍टि किसी जाति के व्यष्‍टियों का समूह जो एक विशेष भौगोलिक क्षेत्र में रहता और अंतराप्रजनन करता है ।

Population dynamics
समष्‍टि गतिकी समूची पर्यावरणीय दशाओं के प्रभाव के अंतर्गत समय और दिक्‍काल में किसी कीट जाति के वितरण एवं प्रचुरता में परिवर्तन का होना ।


logo