logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Pleural region
पार्श्‍वक्षेत्र शरीर के अधरपार्श्‍व अंग जिन पर पाद जुड़े होते हैं ।

Pleurite
पार्श्‍वकांश किसी खंड के पार्श्‍व क्षेत्र का कोई भी छोटा कठक, अथवा पार्श्‍वक के घटकीय कठकों में से कोई भी एक ।

Pleuron
पार्श्‍वक कीट - काय का अधर - पार्श्‍व कठक ।

Plexus
जालक, जालिका परस्पर संबद्ध संरचनाओं का जाल; उदाहरण - तंत्रिकाएं अथवा रूधिर वाहिनियां ।

Pod borer
शिम्ब वेधक, फली वेधक वे कीट जिनके डिम्भक पुष्प कलिकाओं को खाते हैं अथवा फली को वेधकर विकसित हो रहे बीजों को अपना आहार बनाते हैं जैसे हीलियोथिस आर्मीजेरा, एग्रोमाइज़ा ओवटयूजा आदि ।

Podite (podomere)
पादांश (पादखंड) कीट के पैर का खंड ।

Point sampling
बिंदु प्रतिचयन ऐसा प्रतिचयन जिसमें खेत या क्षेत्र के एक या अधिक स्थानों से फसल के व्यापक मॉनीटरन के साथ पीड़कों और प्राकृतिक शत्रुओं की गणना की जाती है ।

Poison bait
विष विलोभक भूसी, शीरा, अनाज आदि में विष के मिलाने से बना पदार्थ जिसे विलोभक (bait) की भांति उपयोंग करकेहानिकारककीटों अथवा कृंतकों (rodents) को मारा जाता है ।

Pollutant
प्रदूषक जल, मृदा या वायुमंडल में विसर्जित हानिकारक रसायन या अपशिष्‍ट पादार्थ ।

Polyembryony
बहुभ्रूणतापरिवर्धन की प्रारंभिक अवस्था में एक ही अंडे के विखंडन से अनेक भ्रूणों की उत्पत्ति । इसका मुख्य उदाहरण हाइमनोप्टेरा गण के अनेक परजीवी कीट हैं जिनमें एक युग्मनज से सैकड़ों भ्रूण उत्पन्न हो सकते हैं ।


logo