logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Phallus
शिश्‍न अयुग्मित शिश्‍न या मध्य प्रवेशी अंग जिसमें शिश्‍नाधार, लिंगाग्रिका, अंत: शिश्‍न और शिश्‍नाधार के विभिन्न प्रवर्ध शामिल हैं ।

Pharyngeal ganglion
ग्रसनी गुच्छिका मुख पथ - तंत्रिका तंत्र का वह भाग, जिसमें मस्तिष्‍क के ठीक पीछे स्थित प्ररूप गुच्छिका - युग्म होता है और प्रत्येक गुच्छिका एक छोटी तंत्रिका द्वारा मस्तिष्‍क केपृष्‍ठभागसे जुड़ी हुई होती है । इसे `ग्रसिका गुच्छिका` `अधोमस्तिष्क गुच्छिका` अथवा `अनुकपाल गुच्छिका` भी कहते हैं ।

Phase
प्रावस्था कीट विशेष की वह अवस्था जिसमें समष्‍टि घनत्व की अनुक्रिया में व्यवहार, क्रिया, रंग और आकार के परिवर्तन की क्षमता होती है । उदाहरण - टिड्डी की एकल और यूथी प्रावस्था ।

Phasmid
पर्णाभक, फैस्मिड वे यष्‍टि कीट (स्टिक कीट) अथवा पूर्ण - कीट जो फासमिडा गण के अंतर्गत आते हैं ।

Phasmida
फैस्मिडा बड़े अपंखी या पंखी कीट जो प्राय: लंबे, बेलनाकार और बिरले ही संपीड़ित (compressed) तथा पत्ती जैसे आकार में पाए जाते हैं । मुखांग चिबुकीय; अग्रवक्ष छोटा; टांगे एक दूसरे के तुल्य; गुल्फ हमेशा 5 खंडीय; अग्रपंख हो तो प्राय: छोटे और उपसीमांतीय कॉस्टा वाले; अंडनिक्षेपक छोटा; नर बाह्य जननांग असममितीय; लूम छोटे व अंखडीय होते हैं । विशिष्‍टीकृत श्रवण और घर्षणध्वनि अंग नही होते । कायांतरण थोड़ा । उदाहरण - यष्‍टि कीट (स्टिक इन्सेक्ट) और पर्णभ कीट (लीफ इन्सेक्ट)

Phenotype
लक्षण प्ररूप व्याष्‍टियों का ऐसा समूह जो समलक्षणी विशेषताओं की अबिव्यक्ति करता है ।

Phenotypic classification
लक्षण वर्गीकरण वर्गीकरण की वह पद्धति जो जातिवृत्त का ध्यान रखे बिना केवल दिखाई देने वाले लक्षण प्ररुपी गुणों पर ही आधारित होती है ।

Pheromone
फीरोमोन कीटों या अन्यप्राणियोंद्वारा उत्पन्न एक रसायन विशेष जो उसी जाति के कीटों और प्राणियों के व्यवहार को प्रभावित करता है ।

Phonoreceptor
ध्वनि ग्राही ध्वनि अनुक्रिय संवेदी अंग ।

Phosphorescence
स्फुरदीप्‍ति उष्मा के बिना प्रकाश के उत्सर्जन की परिघटना ।


logo