logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Protectant
रक्षक नाशक जीवों से होने वाली क्षति या संक्रमण को रोकने के लिए एक रसायन विशेष जो नाशक जीवों (या रोगाणु) का संपर्क होने से पहले ही पौधे या प्राणी को उपचारित करने के काम में आता है ।

Protelean parasite
अपरिपक्‍व परजीवी ऐसी कीट जाति (स्पीशीज) जो केवल अपरिपक्‍व अवस्था में ही परजीवी होती है ।

Protocephalon
आद्यशीर्ष भ्रूण की शिरस्य पालियों के अनुरूप संधिपाद प्राणी के सिर से विकास की एक सामान्य प्रारंभिक अवस्था । इसमें पुरोमुख और आमतौर पर प्रथम मुखपश्‍चीय कायखंड होते हैं जिनसे कीट के आद्यशिरस्य क्षेत्र का निर्माण होता है ।

Protocerebrum
आद्यप्रमस्तिष्क कीट के मस्तिष्क का अग्रभाग जो भ्रूणावस्था में प्रथम कायखंड की संयुक्त गुच्छिकाओं से बनता है तथा जिसमें नेत्रीय तथा अन्य सम्बद्ध केंद्र होते हैं ।

Protura
प्रोट्‍यूरा सूक्ष्म अपंखी, कीट जिनके मुखांग अंत: सृतहनु वाले होते हैं । श्रृंगिकाएं और संयुक्त नेत्र नहीं होते; उदर में सुपरिवर्धित पुच्छखंड होता है तथा मैलपीगी नलिकाएं पैपिलियों द्वारा निरूपित होती हैं ।

Pseudo resistance
कूट प्रतिरोध, छद्‍म प्रतिरोध सुग्राही परपोषी पादप द्वारा आभासी प्रतिरोध दिखाना जिसकी उत्पत्ति, संयोग, अस्थाई (अवंशागत) कारकों अथवा पर्यावरणीय परिस्थितियों से होती हैं ।

Psocoptera
सोकोप्टेरा 15-20 खंडीय लम्बी तंतुरूपी श्रृंगिकाओं वाले कीट । अंग्रेजी के अक्षर वाई - आकार का अधिकपाली सीवन (epicranial suture); जंभिका दंड - रूपी लैसीनिया से युक्त; अग्रवक्ष आमतौर पर छोटा; गुल्फ 1 या 3 खंडीय; लूम नहीं होते । उदाहरण - पुस्तक जूंए (बुक लाइस) ।

Ptilinum
निर्गमकोश फ्रॉन्स का एक पराक्षेप्य कोष जिसका उपयोग द्विपंखी (dipterous) कोशितों में कोशितावरण को तोड़ने के लिये किया जाता है ।

Pubescent
रोमिल छोटे महीन रोमों से ढका हुआ कीट । उदाहरण - शलभ ।

Pupa
कोशित सभी तरह के होलोमेटावोलस - कीटों की सुप्‍त निष्क्रिय अवस्था जो डिम्भक और वयस्क की मध्यवर्ती है । इसमें वलन और अशन नहीं होता परन्तु पर्याप्‍त विकासात्मक परिवर्तन होते रहने हैं जो पूर्व पूर्णक - अवस्था के लिए आवश्यक है।


logo