logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Primary parasitoid
प्राथमिक परजीव्याभ ऐसे संधिपाद का कीट - परजीवी जो स्वयं परजीवी नहीं हैं ।

Primary producer
प्राथमिक उत्पादक ऐसे जीव जो अजैव स्रोत से (प्रकाश संश्‍लेषण या कभी - कभी रसायनी संश्‍लेषण द्वारा) ऊर्जा को जैव अणुओं में रूपांतरित करते हैं ।

Proboscis
शुंड, शुंडिका कीट के लम्बे मुखांग जो छेद करने, चूसने अथवा अशन की अन्य विधियों के लिए अनुकूलित होते हैं । यह उर्ध्वोष्‍ठ, जंभिका, चिबुकास्थि, अधोग्रसनी या अधरोष्‍ठ में से किसी एक या सभी के रूपांतरण से बनती है ।

Proctodaum
गुदपथ, प्रोक्टोडियम आहारनाल का अंतिम भाग जो जठर से गुदा तक होता है तथा बाह्यचर्म से आस्तरित होता है ।

Prognathus
उद्‍हनु कीट के सिर का एक ऐसा प्रकार जिसमें सिर उर्ध्वाधर और मुखांग आगे की ओर बढ़े होते हैं।

Proleg
प्रपाद इल्लियों के कुछ उदरीय खंडों पर स्थित छोटे और बिना संधि वाले मांसल पाद जो चलन में काम आते हैं । इनके सामान्यत: चार जोड़े पाये जाते हैं, लेकिन `लूपरो` (जियोमैटिडी) में केवल दो, माइक्रोप्टेरीजिडी के कीटों में आठ तथा आरा मक्खी (टेन्थ्रीडीनिडी) में छ: या सात जोड़े होते हैं ।

Pronotum
प्रवक्षपृष्‍ठक कीट के पहले वक्षीय खंड का पृष्‍ठीय क्यूटिकलीय आवरण, जो कभी - कभी बड़ा होकर शेष वक्ष को आवृत करने वाले कवच का निर्माण करता है ।

Prophylaxis
रोगनिरोध पीड़क नियंत्रण के लिए किए जाने वाले निरोधात्मक अथवा संरक्षणात्मक उपचार ।

Propneustic
अग्र रंध्रीवह अल्परंध्री डिम्भक जिसमें केवल अग्रवक्षीय श्‍वसन रंध्र होते है ।

Prostomium
पुरोमुख, प्रोस्टोमियम सखंड प्राणी के धड़ का खंडरहित अग्र मुखपूर्वी भाग ।


logo