logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Numerical taxonomy
संख्यात्मक वर्गिकी वह तंत्र जो समरूपताओं और अनेक लक्षणों का उपयोग करके किसी जीव के वर्गिकी स्थान का निर्धारण करता है, तथा अनजाने संबंधों (पितृ निर्धारण) वाले जीवों की पहचान, स्थापित वर्गकों के सदस्यों की भांति, व्यावहारिक वर्गिकी एककों के आधार पर कराता है ।

Nuptial flight
कामद उड़ान सपंख कीटों का मैथुन के लिए अपने उपयुक्त साथी की खोज मे उड़ना। उदाहरण - दीमक, मधुमक्खी आदि ।

Nurse cell
परिचर - कोशिका, धात्री कोशिका अंडाशय अथवा वृषण के पोषकाणु अथवा पोषक कोशिकाएं ।

Nymph
अर्भक डिम्भकहीन अवस्था वाले कीटों के परिवर्धन के दौरान अंडे और वयस्क कीट के बीच की अवस्था । यह अवस्था वयस्क कीट की भांति होती है लेकिन इसमें पंख और जननेद्रियां पूरी तरह परिवर्धित नही होते । उदाहरण - तिलचट्‍टा, टिड्डा, ऐफिड और दीमक आदि ।


logo