logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Mastication
चर्वण चिबुक दंत द्वारा भोजन को बहुत छोटे - छोटे टुकड़ों या लुगदी में बदल देने की क्रिया ।

Mating (coupulation)
संगम (मैथुन) लैंगिक जनन के दौरान एक क्रिया जिसमें नर कीट अपने शुक्राणुओं को मादा के जननांग पथ में अंतरित कर देता है । इस कार्य को सुगम बनाने के लिए नर में सामान्यत: आलिंगकों और युग्मन - प्रवर्धी के रूप में विशिष्‍ट संरचनाएं होती हैं ।

Maxilla
जंभिका कीट शीर्ष के चर्वक क्षेत्र में उपांगों का दूसरा जोड़ा ।

Maxillary palp
जंभिका स्पर्शक 1. कीटों की जंभिका का सर्वाधिक सुस्पष्‍ट उपांग जोकि पैल्पिफर से संलग्‍न होता है । 2. चर्वण प्रकार के मुखांगों वाले कीटों की जंभिका का बाह्य पार्श्‍व - कठक ।

Maxillary plate
जंभिका पट्टिका हेमीप्टेरा शीर्ष का रूपांतरित कठक जो तरल आहार के चूषण में काम आता है ।

Maxillary pleurite
जंभिका पार्श्‍वकांश चिबुकास्थि (मैंडिबल) के ठीक पीछे, शीर्ष के पार्श्‍वकांश क्षेत्र का वह कठक, जिस पर जंभिका - आधार भीतरी पृष्‍ठ द्वारा रोपित होता है ।

Maxillary stylet
जंभिका शूकिका एक छोटी नुकीली शूक जैसी जंभिका, `रेतन - चूषण` तथा `वेधन - चूषण` मुखांग - प्ररूपों का एक रूपांतरण ।

Maxillary teeth
जंभिका दंत जंभिका की लैसीनिया के भीतरी किनारे पर स्थित दांत जैसे प्रवर्ध, जो आहार को पकड़ने काटने और चबाने में काम आते हैं ।

Maxillary tentacle
जंभिका स्पर्शक पराग के संग्रह के लिये उपयुक्त जंभिका पर स्थित दीर्घ कुंचित शूकमय उपांग । उदाहरण - यक्‍का शलभ की मादा, गण - लेपिडोप्टेरा, कुलइनकर्वेरिडीआदि ।

Maxilliped
जंभ पद क्रस्टेशिया में द्वितीय जंभिका के परवर्ती उपांगों के तीन युग्म; कभी - कभी उभयपादों में प्रथम युग्म जुड़कर, शीर्ष से संलग्‍न अधरोष्‍ठ जैसी संरचना बनाता है ।


logo